मिलाप कौशल खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी तहसील खुंडियां गांव थिल के 62 वर्षीय पूर्व सैनिक ऑनरेरी हवलदार हरभजन सिंह एक्स 12 ग्रेनेडियर्स को मंगलवार शाम अचानक दिल का दौरा पड़ा। गांव वाले तुरन्त सिविल अस्पताल खुंडियां ले गए लेकिन ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

पूर्व सैनिक लीग खुंडियां के अध्यक्ष रिटायर्ड कर्नल एम एस राणा ने बताया कि हरभजन बीस वर्ष की आयु में अगस्त 1983 में ग्रेनेडियर्स रेजिमेंट में भर्ती हुए थे। 22 वर्ष की सेवा के बाद अगस्त 2005 में रिटायर हुए थे। सेवाकाल दौरान कारगिल युद्ध, सेना द्वारा आंतरिक सुरक्षा के ऑपरेशन रक्षक, ऑपरेशन राइनो, ऑपरेशन हिफाज़त, ऑपरेशन ट्राइडेंट और श्रीलंका में भारतीय शांति सेना के ऑपरेशन पवन का सक्रिय हिस्सा रहे थे।
बुधवार को अंतिम संस्कार पर पूर्व सैनिक लीग खुंडियां के चेयरमैन रिटायर्ड कर्नल एम एस राणा ने थलसेनाध्यक्ष की ओर से श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर मेजर ईश्वर सिंह, कैप्टन कर्म सिंह, सूबेदार मेजर रणवीर, सूबेदार विनोद, सूबेदार प्रदीप, नायब सूबेदार अमर सिंह, नायब सूबेदार अभय सिंह, हवलदार जगदेव आदि के इलावा इलाके से अनेक गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए तथा परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.