प्रदीप ठाकुर
रक्कड़: 15सितंबर :पुलिस ठाना रक्कड़ के अंतर्गत ग्राम पंचायत बणी के मैरा वार्ड 6 में बीती रात को सोहण सिंह के घर से सोने के गहने ,50000 रूपये कैश हाथ साफ कर दिया । जानकारी के अनुसार सोहण सिंह पुत्र स्वगीर्य हरवंश सिंह अपने परिवार के साथ रचना देवी पुत्री जोगिंदर सिंह के घर पर किराए पर मकान काफी सालों से ले रखा है।
सोहम सिंह बणी में काफी सालों से स्वयं का क्लिनिक चलाते हैं । बहीं सोहण सिंह बताया कि बह अपने परिवार के साथ शुक्रवार को अपने पुश्तैनी घर नगरोटा बगवां गये हुए थे। बापस रविवार की रात को तकरीबन 10.00 के आस पास घर पहुंचे । तो उन्होंने दरवाजा खोला । दूसरी ओर से कमरे का दरवाजा खोलने लगे तो देखा कि बहार के दरवाजे की कुंडी के साथ दरवाजे की लकड़ी टूटी हुई थी ।
जैसे मेरे बच्चों ने देखा कि अन्दर कुछ गड़बड़ी हुई है मुझे शक हुआ मैंने भी अलमारी खोल कर देखा कि अन्दर से कुछ “सोने के गहने में कानों के छूमके , नोजपिन अंगुठी, चांदी की पायल की जोड़ी , व “50000 “रुपए नकद कैश पर हाथ साफ कर दिया गया । तुरंत आस पास के घर के लोगों को बताया और रक्कड़ पूलिस ठाना में सुचना दी ।
आपको बता दें। इसी बीती रात को भी ऐतिहासिक शिव मन्दिर बणी में चोरी का प्रयास किया गया । पर बह व्यक्ति मन्दिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया । जिसमें सीसीटीवी फुटेज में अज्ञात व्यक्ति सिर से लेकर पैरों तक चादर प्लास्टिक नुमा किसी कपडें से ढका हुआ था । और मंदिर में लगे दान पात्र के ढक्कन को तोड़ने का प्रयास किया गया था । जिससे पहचान में नहीं आ सका । बहीं रक्कड़ पूलिस मामला दर्ज कर कड़ी मुस्तैदी के साथ छानवीन कर रही है । जल्द ही चोर गिफत होंग
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.