आलमपुर
आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविंद्र गोमा ने वीरवार को राजीव गांधी वन संवर्धन योजना के तहत वन परिक्षेत्र क्षेत्र जयसिंहपुर में पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम पंचायत सकोह के गांव टिक्कर से किया। मंत्री ने इस अवसर पर अर्जुन किस्म का पौधा रोपित किया।

गोमा ने उपस्थित लोगों को पौधारोपण कार्यक्रम की बधाई देते हुए कहा कि वनों का संरक्षण एवं संवर्धन हम सभी की सामूहिक भागीदारी है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और वन प्रबंधन में जनभागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए और युवक व महिला व युवक मंडलों की आर्थिक तौर से सशक्त करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने राजीव गांधी वन संवर्धन योजना की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री के द्वारा इस योजना के तहत प्रदेश भर में पौधारोपण की शुरुआत की है।

उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत महिला मंडलों, युवक मंडलों, स्वयं सहायता समूहों और अन्य पंजीकृत सामुदायिक संगठनों को वनीकरण गतिविधियों से जोड़ा जाएगा। योजना के तहत बंजर भूमि पर फलदार पेड़ लगाए जाएंगे, जिससे पर्यावरण को संवारने के साथ-साथ स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। उन्होंने क्षेत्र के सभी महिला मंडलों से इस योजना से जुड़ने का आह्वान किया।
उन्होंने यह भी कहा कि योजना के अंतर्गत समूहों को 1 से 5 हेक्टेयर बंजर वन भूमि पर फलदार वृक्ष लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। ये समूह पांच वर्षों तक वृक्षारोपण के रखरखाव के लिए भी ज़िम्मेदार होंगे। प्रति हेक्टेयर वृक्षारोपण पर प्रत्येक समूह को 1.20 लाख रुपये तक की सहायता दी जाएगी, जबकि एक हेक्टेयर से कम भूमि होने पर सहायता राशि अनुपातिक होगी।
पौधों की जीवित रहने की दर के आधार पर समूह को प्रति हेक्टेयर प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। पौधों के 50 प्रतिशत से अधिक सर्वाइवल पर अतिरिक्त 1 लाख रुपये दिए जाएंगे। इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था में भी मजबूती आएगी।

उन्होंने कहा कि पालमपुर वन मंडल के अंतर्गत योजना में 54 हेक्टेयर क्षेत्र में 25 महिला मंडल, दो युवक मंडल और एक वन समिति के माध्यम से विभिन्न प्रजातियों के 43 हजार 200 पौधे रोपित किए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वन परिक्षेत्र जयसिंहपुर के तहत चयनित तीन क्षेत्रों में 6 हैक्टेयर भूमि पर 4800 पौधे रोपित किए जाएंगे।
उन्होंने वन विभाग और लोगों से आग्रह किया कि पेड़ लगाने के साथ-साथ पेड़ों का संरक्षण भी जरूरी है। ताकि नयें जंगल लगाने के साथ पुराने जंगलों को भी बचाया जा सके।
इससे पहले डीएफओ पालमपुर संजीव शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि वन परिक्षेत्र जयसिंहपुर के अंतर्गत जायका परियोजना के तहत 4200 जबकि 1780 हरड़ ,भेडा व आमला के ग्राफ्टड पौधे और विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 6800 पौधे रोपित करने का इस वर्ष लक्ष्य निर्धारित किया गया है ।

आयुष मंत्री ने योजना के तहत गांव टिक्कर में दो हेक्टेयर भूमि पर पौधारोपण के लिए युवक मंडल टिक्कर और वन विभाग के बीच हुए एमओयू ( समझौता ज्ञापन) का पत्र भी युवक मंडल को भेंट किया।
इस अवसर पर एसडीएम जयसिंहपुर संजीव ठाकुर, खंड विकास अधिकारी सिकंदर कुमार,स्थानीय प्रधान सुशील शर्मा, उप प्रधान राम सिंह, सुरेंद्र राणा, युवक मंडल सदस्य, वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.