ज्वाली
कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चन्द्र कुमार ने आज ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के ढंन में 76वें राज्य स्तरीय वन महोत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया और जामुन का पौधा रोपित कर पौधरोपण अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा वन क्षेत्र का विस्तार और ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराना प्राथमिकता है।

इसी उद्देश्य से प्रदेश में ‘राजीव गांधी वन संवर्धन योजना’ की शुरुआत की गई है, जिसके लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इस योजना के अंतर्गत महिला मंडलों और स्वयं सहायता समूहों को शामिल कर पौधरोपण किया जाएगा, जिससे हजारों ग्रामीण परिवारों को स्वरोजगार के अवसर मिलेंगे।

उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत वन मंडल नूरपुर में 31 हेक्टेयर भूमि पर 12 स्थानों पर पौधरोपण किया जाएगा। साथ ही, इस वर्ष वन मंडल नूरपुर में पौधरोपण अभियान के तहत 257 हेक्टेयर भूमि पर लगभग 2 लाख 12 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

उन्होंने स्थानीय लोगों से प्रकृति को प्रदूषण से बचाने तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आह्वान किया। साथ ही अपील की कि ऐसे पौधे चुनें जो न केवल पर्यावरण को हरा-भरा बनाएं, बल्कि वन्य जीव-जंतुओं को भी भोजन और आश्रय प्रदान करें, और उनकी नियमित देखभाल करके उन्हें एक सशक्त वृक्ष के रूप में विकसित किया जाए।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़े और कृषि मंत्री प्रो. चन्द्र कुमार से संवाद किया।

इस मौके पर ‘राजीव गांधी वन संवर्धन योजना’ के तहत पौधरोपण के लिए वन मंडल नूरपुर तथा महिला मंडलों के बीच समझौते किए गए।कृषि मंत्री ने महिला मंडल गुरु रविदास डड़ौली और महिला मंडल गंगोली को समझौता प्रमाण पत्र प्रदान किए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि को फॉरेस्ट कंज़र्वेटर वाशु कौशल ने शॉल और टोपी भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में एसडीएम नरेंद्र जरियाल, डीएफओ निशांत पराशर, आईएफएस गौरव शर्मा, एक्सईएन बिजली बोर्ड विशाल पत्रवाल, रेंज ऑफिसर आशीष कुमार,नगर पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र राजू,उपाध्यक्ष एवी पठानिया, पूर्व जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष बशीर महोम्मद,पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष चैन सिंह गुलेरिया,पंचायती राज प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मनमोहन सिंह, ओबीसी संगठन के उपाध्यक्ष अश्वनी चौधरी,आईएमसी अध्यक्ष मनु शर्मा,सेवादल जिला कांगड़ा की अध्यक्ष सुषमा चौधरी सहित वन विभाग के कर्मचारी,विभिन्न महिला मंडलों के सदस्य तथा स्थानीय जनता उपस्थित रही ।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.