पधर में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, एसडीएम सुरजीत सिंह ने किया ध्वजारोहण

किरण राही /पधर/मण्डी।

उपमंडल पधर में 79 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास और देशभक्ति के जोश के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि एसडीएम पधर सुरजीत सिंह ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।
कार्यक्रम में आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुई, जिनमें स्कूली बच्चों और महिला मंडलों ने देशभक्ति गीत, नृत्य, प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।

इस अवसर पर वीर नारियों को सम्मानित किया गया। साथ ही, उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।


एसडीएम सुरजीत सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव का दिन नहीं, बल्कि यह उन स्वतंत्रता सेनानियों को याद करने का अवसर है जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर देश को आज़ाद कराया। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में ईमानदारी, निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ कार्य करें, ताकि देश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर हो।


उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता केवल अधिकार नहीं, बल्कि जिम्मेदारी भी है। हमें अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए समाज और देश की प्रगति में योगदान देना चाहिए।


उन्होंने कहा कि हमारा कर्तव्य है कि हम आने वाली पीढ़ियों को एक सुरक्षित, समृद्ध और स्वावलंबी भारत सौंपें। इसके लिए हमें शिक्षा, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक एकता की दिशा में निरंतर कार्य करना होगा।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading