ढलियारा, 12 अगस्त(प्रदीप ठाकुर)—ठाकुर पी.जी. कॉलेज ऑफ एजुकेशन, ढलियारा (जिला कांगड़ा, हि.प्र.) में आज हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला से आए निरीक्षण दल ने विभिन्न विषयों में मास्टर डिग्री और बीसीए पाठ्यक्रमों का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण 2025-26 शैक्षणिक सत्र के लिए अस्थायी संबद्धता (Temporary Affiliation) प्रदान करने की प्रक्रिया के अंतर्गत किया गया।

विश्वविद्यालय के उपकुलपति के नामित प्रतिनिधि प्रो. रमन शर्मा (भौतिकी विभाग, एचपीयू, शिमला-5) के नेतृत्व में निरीक्षण दल में निम्नलिखित विषय विशेषज्ञ शामिल थे —
बीसीए – प्रो. जवाहर ठाकुर, कंप्यूटर साइंस विभाग, एचपीयू, शिमला-5
एम.एससी. केमिस्ट्री – डॉ. संदीप चौहान, रसायन विभाग, एचपीयू, शिमला-5
एम.एससी. फिजिक्स – डॉ. अमरजीत सिंह, भौतिकी विभाग, एचपीयू, शिमला-5
एम.एससी. गणित – प्रो. खे़म चंद, गणित विभाग, एचपीयू, शिमला-5
एम.एससी. बॉटनी – डॉ. अमित कुमार, जैव-विज्ञान विभाग, एचपीयू, शिमला-5
एम.एससी. जूलॉजी – डॉ. महेंद्र सिंह, जैव-विज्ञान विभाग, एचपीयू, शिमला-5
एम.कॉम – डॉ. मनीष खंगटा, इवनिंग स्टडीज़ विभाग, द मॉल, शिमला-1
निरीक्षण दल ने प्रयोगशालाओं, कक्षाओं, पुस्तकालय, कंप्यूटर लैब और शोध सुविधाओं का विस्तृत मूल्यांकन किया। उन्होंने विभागाध्यक्षों और शिक्षकों से पाठ्यक्रम, शोध कार्य और विद्यार्थियों की उपलब्धियों के बारे में चर्चा की।
कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ. राजेश ठाकुर एवं प्राचार्य डॉ. विशाल राणा ने निरीक्षण दल का स्वागत करते हुए संस्थान की शैक्षणिक उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। दल ने कॉलेज की सुविधाओं की सराहना की और कुछ सुधारात्मक सुझाव भी दिए।
विश्वविद्यालय की रिपोर्ट के आधार पर संबंधित विषयों में मास्टर डिग्री और बीसीए पाठ्य
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.