इंदौरा
उपमंडल इंदौरा के ग्राम पंचायत चलोह के ठठोली गांव में 76वें वन महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक मलेंद्र राजन ने पौधा रोपित कर पौधरोपण अभियान का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई राजीव गांधी वन संवर्धन योजना का भी शुभारंभ किया गया।

विधायक मलेंद्र राजन ने बताया कि इस योजना के तहत वन क्षेत्र के विस्तार के साथ-साथ हजारों ग्रामीणों को स्वरोजगार के अवसर मिलेंगे। योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए चार सोसाइटी/महिला मंडल रजिस्टर्ड किए गए हैं, जिन्हें दो-दो हेक्टेयर भूमि और 2.40 लाख रुपये की राशि पौधरोपण के लिए उपलब्ध करवाई जाएगी। इनमें ग्रामीण विकास सोसाइटी राजा खासा, ग्रामीण विकास सोसाइटी ठठोली, महिला मंडल भलाख और महिला मंडल मकडोली शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि हमें ऐसे पौधे लगाने चाहिए जो न केवल पर्यावरण को संरक्षित करें, बल्कि जीव-जंतुओं के लिए भी लाभकारी हों। पौधे लगाने के साथ उनकी देखभाल की जिम्मेदारी भी सामूहिक रूप से निभाई जानी चाहिए, ताकि वे एक सशक्त वृक्ष का रूप ले सकें।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेशभर में आयोजित कार्यक्रमों से जुड़े और इंदौरा के कार्यक्रम में भी संवाद किया। मुख्यमंत्री ने विधायक मलेंद्र राजन एवं उपस्थित लोगों से चर्चा करते हुए अधिक से अधिक पौधे लगाने और पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया।
इस अवसर पर एसडीएम डॉ सुरेंद्र ठाकुर, डीएसपी संजीव कुमार, एसएचओ आशीष पठानिया, आरओ जगजीत चावला, बीओ नंद किशोर, पूर्व जिला अध्यक्ष करण सिंह पठानिया, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र मनकोटिया,पूर्व प्रधान जर्म सिंह ठाकुर,चलोह पंचायत उपप्रधान किशन, महिला कांग्रेस अध्यक्षा सुनीता कटोच, टप्पा पंचयात के प्रधान कुलबीर चंब्याल, दगला पंचायत उपप्रधान सुशील, पूर्व उपप्रधान मनोहर सिंह, पोंग बांध निदेशक विशाल ठाकुर, घेटा के पूर्व प्रधान रविंदर,कार्यकर्ता बसीर दीन, मास्टर हजूरा,नरेंद्र शर्मा, बलबीर सिंह, मास्टर कमल किशोर,सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.