शिकायतों का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित बनाएं अधिकारी – डॉ. शांडिलचौथी त्रैमासिक ज़िला स्तरीय शिकायत निवारण समिति की बैठक आयोजित

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी सार्वजनिक शिकायतों का प्रभावी ढंग से समयबद्ध समाधान करना सुनिश्चित बनाएं। डॉ. शांडिल आज यहां चौथी त्रैमासिक ज़िला स्तरीय शिकायत निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।


डॉ. शांडिल ने कहा कि आमजन की समस्याओं का समयबद्ध निवारण प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। ज़िला के जन-जन की समस्याओं को समयावधि में सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने निर्देश दिए कि प्रदेश सरकार के निर्णय अनुसार ज़िला में चकौता धारकों को भूमि का मालिकाना हक दिए जाने के मामलों को निर्धारित समयावधि में निपटाया जाए।


स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामशहर में शीघ्र ही एक्स-रे मशीन उपलब्ध करवा दी जाएगी। उन्होंने गोयला-नालागढ़ तथा गोयला-परवाणू बस रूट शीघ्र बहाल करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।


उन्होंने पशुपालन विभाग को श्वान नसबंदी सितंबर माह के प्रथम बुधवार को करने के निर्देश दिए। उन्होंने पशुपालन विभाग तथा नगर निगम को संयुक्त रूप से श्वान केन्द्र स्थापित करने के निर्देश भी दिए।


स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सोलन के कथेड़ में निर्माणाधीन बहुउद्देशीय अस्पताल का निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि आगामी वर्ष में इसका लोकार्पण कर दिया जाएगा तथा यहां पर रोगियों को पी.जी.आई. के समकक्ष सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल में शीघ्र ही मनोचिकित्सक की स्थाई नियुक्ति का आश्वासन भी दिया।

उन्होंने कहा कि शीघ्र ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर में अल्ट्रासाउंड की मशीन उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि नागरिक अस्पताल नालागढ़ में भी प्राथमिकता के आधार पर रेडियोलॉस्टि का पद भरा जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नौणी के लिए भूमि चिन्हित कर ली गई है और औपचारिकताएं पूर्ण होते ही निर्माण कार्य आरम्भ कर दिया जाएगा।


उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को सोलन शहर व आस-पास के क्षेत्रों में फल व सब्जी विक्रेताओं की दुकान में मूल्य सूची लगाने तथा समय-समय पर निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए।
स्वास्थ्य मंत्री ने निर्देश दिए कि सोलन के सपरून बाईपास पर बहुउद्देशीय बस अड्डा बनाने का प्रस्ताव उचित स्तर पर प्रेषित किया जाए ताकि इस पर निर्णय लिया जा सके।


डॉ. शांडिल ने विद्युत बोर्ड को ग्राम पंचायत मंडेसर के गांव लौखरी, आंजी, रिहार में कम वोल्टेज की समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पुलिस विभाग नशे का कारोबार करने वालों के विरुद्ध विस्तृत अभियान के तहत सकारात्मक कार्य कर रहा है। उन्होंने सभी अधिकारियों से समय-समय पर युवाओं को नशे के प्रति जागरूक करने का आग्रह भी किया।


ज़िला स्तरीय शिकायत निवारण समिति में 130 मदों पर चर्चा की गई। इसमें अधिकतम मद लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम से सम्बन्धित थे।कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी बैठक में विशेष रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने विभिन्न समस्याओं के निवारण के लिए बहुमूल्य सुझाव प्रस्तुत किए।


उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने मुख्यातिथि का आभार व्यक्त करते आश्वस्त किया कि उनके निर्देशानुसार विभिन्न शिकायतों को निश्चित समयावधि में निपटाया जाएगा।
उपमंडलाधिकारी सोलन डॉ. पूनम बंसल ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया।


बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेन्द्र सेठी, रमेश ठाकुर, शिव कुमार, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि, अन्य गणमान्य व्यक्ति, नगर निगम सोलन की आयुक्त एकता कापटा, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी एवं ज़िला शिकायत निवारण समिति के सरकारी व गैर सदस्य उपस्थित थे।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading