सुंदरनगर
जिला मंडी के उपमंडल सुंदरनगर के जयदेवी क्षेत्र में कमरुनाग मेला से लौट रही एक बस सड़क हादसे का शिकार हो गई। हादसा फगवाओ क्षेत्र के पास उस समय हुआ जब बस में सवार प्रवासी मजदूर कमरूनाग मेले से वापस लौट रहे थे। दुर्घटना में कुल पांच व्यक्ति घायल हो गए हैं, जिन्हें त्वरित रूप से सिविल अस्पताल सुंदरनगर पहुंचाया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटना के तुरंत बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। प्रशासन की ओर से त्वरित प्रतिक्रिया करते हुए तीन एंबुलेंस मौके के लिए रवाना की गई, जिनमें से एक एंबुलेंस रोहांडा से जबकि दो सुंदरनगर से भेजी गईं। घायल सभी प्रवासी मजदूर बिहार राज्य के निवासी बताए जा रहे हैं। सौभाग्यवश सभी को केवल मामूली चोटें आई हैं और उनकी स्थिति स्थिर है।
दुर्घटना का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह हादसा सड़क की संकरी और ढलानदार प्रकृति के कारण वाहन के असंतुलित हो जाने से हुआ हो सकता है। हादसे के वक्त बस में अधिक भीड़ थी और संभवतः ड्राइवर का नियंत्रण वाहन पर से हट गया। स्थानीय लोगों और प्रशासन की तत्परता के कारण घायलों को समय पर चिकित्सा सहायता मिल सकी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और वाहन चालक व अन्य चश्मदीदों से पूछताछ की जा रही है ताकि दुर्घटना के वास्तविक कारणों की पुष्टि की जा सके।
गौरतलब है कि कमरुनाग मेला मंडी जिले का एक प्रमुख धार्मिक आयोजन है, जो हर वर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है। बाहरी जिलों सहित प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु इस मेले में भाग लेने आते हैं। हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि पहाड़ी मार्गों पर यात्रा करते समय सावधानी बरतें और क्षमता से अधिक यात्रियों को वाहन में न बैठाएं। फिलहाल घायलों का इलाज चल रहा है और स्थिति सामान्य बताई जा रही है।