उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने बताया कि 78वें हिमाचल दिवस का जिला स्तरीय समारोह ऐतिहासिक रिज मैदान पर 15 अप्रैल 2025 को हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस समारोह में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।

उपायुक्त आज यहाँ ऐतिहासिक रिज मैदान पर जिला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह की तैयारियों का जायजा ले रहे थे।
उन्होंने बताया कि समारोह को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और इसको लेकर अंतिम पूर्वाभ्यास भी कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा परेड की फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल कर ली गई है।
उन्होंने बताया कि परेड में हिमाचल प्रदेश पुलिस की पुरुष और महिला टुकड़ी, हिमाचल गृह रक्षा की पुरुष और महिला टुकड़ी, यातायात पुलिस तथा हिमाचल प्रदेश पुलिस ब्रास बैंड के जवान हिस्सा ले रहे हैं। इसी प्रकार, समारोह में विभिन्न स्कूलों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएगी जिसमें सम्भोता तिब्बतन स्कूल छोटा शिमला के छात्रों द्वारा स्पीति नृत्य, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर की छात्राओं द्वारा लुड्डी नृत्य, पी एम केंद्रीय विद्यालय जाखू की छात्राओं द्वारा पंजाबी गिद्दा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शोगी की छात्राओं द्वारा सोलन का गिद्दा और पी एम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय ठियोग के छात्रों द्वारा नाटी की प्रस्तुति दी जाएगी।

उपायुक्त ने बताया की जिला स्तरीय समारोह 15 अप्रैल को प्रातः 11 बजे से आरंभ होगा।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गाँधी, अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवदीप सिंह, उपमण्डल दण्डाधिकारी शिमला ग्रामीण कविता ठाकुर, उपमंडल दण्डाधिकारी शिमला शहरी भानु गुप्ता सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।