आज मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने दुर्गम क्षेत्र पांगी घाटी के धनवास में एक मेगावाट क्षमता वाले सौर ऊर्जा संयंत्र की आधारशिला रखी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परियोजना के स्थापित होने से पांगी घाटी की सभी 19 पंचायतों को सर्दियों में भी निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी।

उन्होंने कहा कि इस परियोजना में 500 किलोवाट की बैटरी स्टोरेज सुविधा भी उपलब्ध होगी, जिससे रात के समय भी बिजली की आपूर्ति संभव हो पाएगी। इससे क्षेत्र में लोड शेडिंग की समस्या समाप्त होगी और विद्युत व्यवस्था मजबूत होगी।