विपुल गुप्ता, सुजानपुर, न्यूज़ हिमाचल 24
सुजानपुर के ऐतिहासिक मैदान में कभी मखमली हरी घास लहराती थी लेकिन वर्तमान में यह पता भी लगाना मुश्किल का कार्य हो गया है कि मैदान में गड्ढे पड़े हैं या गढ़ों में मैदान है जि हा हम बात कर रहे हैं सुजानपुर के ऐतिहासिक मैदान की यहां बीते सभा महीने से व्यापारिक गतिविधियां चल रही हैं राष्ट्रीय होली मेला ग्राउंड जो 7 अप्रैल को पूरी तरह से खाली हो जाना चाहिए था लेकिन वर्तमान में भी यहां कुछ एक दुकानदार डेरा जमाए हुए हैंl
हालांकि मेला ग्राउंड खाली करने के निर्देश पर प्रशासन ने भी जारी किए थे और सुजानपुर के विधायक ने भी साफ शब्दों में कहा था कि 7 अप्रैल के बाद मेला ग्राउंड पूरी तरह से खाली हो जाना चाहिए था लेकिन बात अगर आज मंगलवार की करें तो यहां आज भी व्यापारिक गतिविधियां चल रही है ।

लगभग 20% मेला ग्राउंड में आज भी दुकानदारी सजाई गई है प्रशासन कब मेला ग्राउंड पूरी तरह से खाली करवाइए कब यहां पर पड़े गड्ढो को भरा जाएगा और कब इस मैदान के फिर से अच्छे दिन आएंगे तमाम बातें आज सबके सामने घूम रही हैं वर्तमान में स्थिति यह है कि मेला ग्राउंड के प्रवेश द्वार पर गंदगी और बड़े-बड़े ढेर आपका स्वागत कर रहे हैं और यह स्थिति लगातार विकराल बनती जा रही है।
प्रशासन की माने तो मेला ग्राउंड खाली होने के बाद यहां पूरी तरह से गढ़ो को भरा जाएगा लेकिन 7 अप्रैल बीत गई है उसके बाद लगभग 1 सप्ताह और आगे निकल गया है लेकिन आज तक ये मेला ग्राउंड खाली नहीं हुआ है और यह मेला ग्राउंड कब खाली होगा इसको लेकर भी प्रशासन और विधायक के निर्देश धूमिल होते हुए नजर आ रहे हैं।