फर्जी पुलिस बनकर लोगों से लूटपाट करने वाला आरोपी  गिरफ्तार

सोलन- 10-04-2025 को पुलिस थाना बद्दी में शिकायतकर्ता धर्मवीर पुत्र श्री ख्याली राम निवासी गांव न्यागल डाक० शेरपुरा तह० बादरा जिला हनुमानगढ़ राजस्थान से शिकायत प्राप्त हुई कि दिनांक 08-04-2025 को जब यह अपने ट्रक HR61C-4834 को Havells कम्पनी यूनिट-II ठाणा गाँव के गेट के पास खड़ी करके ट्रक में ही सोया था, तभी अचानक दो व्यक्तियों ने पुलिस की वर्दी में आकर इसको उठाया और ट्रक से नीचे उतार कर धक्का मुक्की करके जबरदस्ती अपनी गाडी में बिठा लिया व इसका मोबाइल और रु० 10,000/- नकदी भी छीन ली और रु० 30,500/- की राशी इसके अकाउंट से ट्रान्सफर कर ली । जिस पर बद्दी पुलिस ने जेर धारा 308(2), 127(2), 115(2), 3(5) BNS के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज करके मामले में आगामी अन्वेषण जारी रहा ।


इसके अतिरिक्त कल दिनांक 13-04-2025 को पुलिस थाना बद्दी में शिकायतकर्ता महादेव गुर्जर पुत्र श्री नारायण जी गांव दोल्तपुरा डाक० रायला तह० बनेड़ा जिला भिलवाड़ा राजस्थान से शिकायत प्राप्त हुई कि दिनांक 12-04-2025 को जब यह अपने ट्रक MH04GF-7601 को गोदरेज कम्पनी ठाणा गाँव के पास था, तभी दो लोगों ने खुद को पुलिस वाला बतलाकर इसको अपनी गाड़ी में बिठा कर ले गये व इसके ए०टी०एम० से 40,000/- रु० निकाले व इसकी जेब से रु० 2,200/- नकदी भी ले लिए । जिस पर बद्दी पुलिस ने जेर धारा 308(2), 3(5) BNS के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज करके मामले में आगामी अन्वेषण जारी रहा ।


इसके आलावा दौराने जांच यह भी पाया गया है कि इन दोनों आरोपीयों ने पुलिस की वर्दी में एक व्यक्ति से काठा यू०एस०वी० कम्पनी के पास से रु० 11,000/- नकदी छीन कर और झाड़माजरी के पास से एक व्यक्ति से रु० 5,000/- अकाउंट से ट्रान्सफर कर लिये थे ।


इन मामलों की गम्भीरता को देखते हुए बद्दी पुलिस ने तीन अलग-अलग विशेष टीमों का गठन करके मुकदमा में अन्वेषण करते हुए तकनीकी  जांच के आधार पर तथा अपने कुशल और तकनीकी आधारित प्रयासों के चलते दिंनाक 13-04-2025 को एक आरोपी फ़तेह सिंह पुत्र जगमिंदर सिंह भुल्लर प्रकाश चन्द निवासी गांव व डाक० राणी माजरा, तह० माजरी थाना मुल्लांपुर ज़िला मोहाली पंजाब व उम्र 29 साल को गिरफ्तार लिया गया है ।

इस मामले के अन्वेषण में यह पाया गया है कि आरोपियों ने इन घटनाओं को अंजाम देने के लिए HP12 न० की नंबर प्लेट को चोरी करके प्रयोग किया था व इसके अलावा यह आरोपी वारदात को अंजाम देते समय अपने मोबाईल में यूट्यूब पर मोटोरोला वायरलैस पुलिस रेडियो की वीडियो चलाकर पीड़ितों को धौखे में डालते थे । इस मामले में विस्तृत जांच चल रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई जारी है । उपरोक्त अभियुक्त को आज माननीय अदालत में पेश किया जाएगा । मामले में आगामी अन्वेषण जारी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *