करसोग
तत्तापानी में आयोजित किए जा रहे ऐतिहासिक लोहड़ी–मकर संक्रांति मेले के दूसरे दिन मकर संक्रांति के पावन अवसर पर मेला समिति की ओर से कन्या पूजन का भव्य आयोजन किया गया। इस धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में एसडीएम करसोग गौरव महाजन ने विधिवत रूप से 21 कन्याओं का पूजन कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।

कन्या पूजन कार्यक्रम के दौरान वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कन्याओं को देवी स्वरूप मानकर पूजा-अर्चना की गई तथा उन्हें प्रसाद एवं भेंट प्रदान की गई। एसडीएम गौरव महाजन ने इस अवसर पर कहा कि कन्या पूजन हमारी सनातन संस्कृति की एक महत्वपूर्ण परंपरा है, जो नारी शक्ति के सम्मान और समाज में सकारात्मक मूल्यों को स्थापित करने का संदेश देती है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से नई पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक विरासत से जुड़ने की प्रेरणा मिलती है।

एसडीएम ने कहा कि तत्तापानी मेला न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक एकता का भी प्रतीक है।तत्तापानी मेला क्षेत्र की समृद्ध लोकसंस्कृति, परंपराओं और धार्मिक आस्थाओं को सहेजने का महत्वपूर्ण माध्यम है, जिसमें प्रतिवर्ष हजारों श्रद्धालु भाग लेते हैं।कार्यक्रम में मेला समिति के पदाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य व्यक्ति एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.