बिलासपुर,
उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने कहा कि पूर्व सैनिकों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं का जल्द समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। इस संदर्भ में आगामी 28 जनवरी को एक बैठक का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पूर्व सैनिकों से जुड़ी विभिन्न तरह की समस्याओं पर व्यापक विचार-विमर्श किया जाएगा।

राहुल कुमार आज जिला सैनिक कल्याण विभाग के माध्यम से जिला भाषा अधिकारी कार्यालय सभागार में आयोजित 10वें सशस्त्र सेना वयोवृद्ध दिवस (आर्म्ड फोर्सेज वेटरन्स डे) कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे।उन्होंने कहा कि सशस्त्र सेना वयोवृद्ध दिवस का आयोजन देश की तीनों सेनाओं से सेवानिवृत हुए वीर पूर्व सैनिकों के सम्मान, त्याग और योगदान को नमन करने के लिए समर्पित है।

इस आयोजन के माध्यम से पूर्व सैनिकों के साहस, अनुशासन और सेवाभाव को सम्मान देते हुए शहीदों और उनके परिवारजनों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करना भी है।राहुल कुमार ने कहा कि हमारे पूर्व सैनिक देश की अमूल्य धरोहर हैं जिन्होंने देश की सुरक्षा, एकता एवं अखंडता को बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। हमारे सैनिकों ने समय-समय पर देश की सुरक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान भी दिया है, देश को ऐसे वीर सैनिकों, वीर नारियों पर गर्व है।

उपायुक्त ने पूर्व सैनिकों की मांग पर कहा कि शहीद स्मारक बिलासपुर में शेड निर्माण तथा मुख्य सड़क से ईसीएचएस वाया सीएसडी कैंटीन को जाने वाले संपर्क मार्ग के सुधारीकरण कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।
इस अवसर पर उन्होंने पूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों को सम्मानित भी किया।

इससे पहले जिला सैनिक कल्याण विभाग की ओर से कैप्टन रमेश शर्मा ने सैनिक कल्याण विभाग के माध्यम से पूर्व सैनिकों, वीर नारियों एवं उनके परिजनों के उत्थान एवं कल्याण के लिए चलाई जा रही सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी प्रदान की।
इस अवसर पर ब्रिगेडियर सेवानिवृत्त जे.एस. वर्मा वीएसएम, कर्नल राजेन्द्र सिंह, कैप्टन अमरनाथ, बालक राम, संजीव, सुरेंद्र, अधीक्षक विनोद नड्डा सहित बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक, वीर नारियां एवं उनके परिजन मौजूद रहे।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.