इंदौरा,
इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक मलेंद्र राजन ने आज ग्राम पंचायत माजरा तथा मलकाना में “विधायक आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याएँ सुनीं और संबंधित विभागों के अधिकारियों को समयबद्ध समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
इस अवसर पर अपने संबोधन में विधायक मलेंद्र राजन ने कहा कि माजरा का मुख्य मार्ग, जो पठानकोट एवं अन्य क्षेत्रों को जोड़ता था, गत वर्ष बरसात के दौरान बाढ़ में बह गया था। उन्होंने बताया कि इस मार्ग को अब लोगों और वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया गया है।

विधायक ने जानकारी दी कि 50 लाख रुपये की लागत से इस मार्ग के प्रोटेक्शन कार्य को शीघ्र आरंभ किया जाएगा, जिसके लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। साथ ही, 22.70 करोड़ रुपये की लागत से सड़क के पूर्ण पुनर्निर्माण हेतु डीपीआर तैयार कर सरकार को भेजी गई है, जिसे आगामी समय में स्वीकृत कर निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

मलेंद्र राजन ने बताया कि डमटाल को माजरा से जोड़ने के लिए एक पुल का प्रस्ताव भी तैयार किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र के लोगों को सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि मलकाना पंचायत में पेयजल आपूर्ति को सुदृढ़ करने के लिए एक नई योजना तैयार की गई है, जिसका निर्माण कार्य पूर्ण होते ही शीघ्र उद्घाटन किया जाएगा।
विधायक ने बताया कि बिजली समस्या के समाधान हेतु एक यहां नया ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि मिलवां से बरोटा सड़क का कार्य 20 करोड़ रुपये की लागत से करवाया जा रहा है, जो क्षेत्र की एक प्रमुख माँग रही है। इसके अतिरिक्त, त्योड़ा पत्तन पुल की डीपीआर भी 14 करोड़ रुपये की लागत से तैयार कर सरकार को भेजी गई है, जिससे लोगों को बेहतर आवागमन सुविधा मिलेगी।
विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं के त्वरित समाधान और विकास कार्यों को प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने कहा कि जनता से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को मौके पर ही सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है।

कार्यक्रम में एस.डी.एम. डॉ सुरेंद्र ठाकुर, एस.ई. लोक निर्माण विभाग मोहिंदर पाल धीमान, एक्सईएन दीपक महाजन, डी.एस.पी. संजीव कुमार, तहसीलदार अमनदीप सिंह, , एक्सईएन विद्युत बोर्ड संदीप सन्याल, एस.डी.ओ. आईपीएच अनिल ठाकुर, माजरा उपप्रधान तिलक, पोंग बांध सलाहकार समिति के निदेशक कुलदीप शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष रणजीत पठानिया, व्यापार कल्याण बोर्ड के सदस्य गगनदीप, रिंकू सहोत्रा, वार्ड सदस्य साहिल,रोमी,मलकाना प्रधान नरेंद्र कौर, ओबीसी सेल के अध्यक्ष केवल, उप प्रधान ठाकुरद्वारा राणा प्रताप, उप प्रधान बसंतपुर जोगिंदर सिंह,पूर्व प्रधान,सीता देवी,तारा चंद, क्रशर उद्योग से जुड़े प्रतिनिधि तथा स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.