देहरा,
देहरा विधानसभा क्षेत्र की विधायक कमलेश ठाकुर ने आज नलेटी पंचायत का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही समाधान के निर्देश दिए।

इस दौरान उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में वोल्टेज की समस्या को दूर कर दिया गया है तथा बिजली बोर्ड के ट्रांसफार्मरों को अपग्रेड कर बिजली आपूर्ति को सुदृढ़ बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी समय के भीतर क्षेत्र में बिजली वोल्टेज की समस्या पूरी तरह समाप्त कर दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर विकास कार्यों के लिए लाखों रुपये की राशि स्वीकृत की गई है और स्वयं यह सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रत्येक कार्य धरातल पर प्रभावी रूप से संपन्न हो।
विधायक ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य एवं कृषि क्षेत्र सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल हैं। उन्होंने बताया कि किसानों को प्रोत्साहन देने के लिए राज्य सरकार द्वारा प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है, ताकि ग्रामीण अर्थव्यवस्था सशक्त हो सके।

उन्होंने कहा कि देहरा विधानसभा क्षेत्र के लिए 42 करोड़ की यूवी अल्ट्रावायलेट फिल्ट्रेशन वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट की परियोजना स्वीकृत हुई है जिसके अंतर्गत लोगों को साफ और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा । इसके अतिरिक्त नलेटी पंचायत के समडोल महिला मंडल के अतिरिक्त कमरे के निर्माण हेतु तीन लाख की राशि स्वीकृत की गई है ।
उन्होंनें अपने संबोधन में यह भी कहा कि सरकार का लक्ष्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की मुख्य धारा को पहुँचाना है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।उन्होंने समाज में बढ़ते नशे के खतरे पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि नशा समाज और परिवार दोनों के लिए विनाशकारी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस बुराई के विरुद्ध एकजुट होकर मुहिम छेड़ें और आने वाली पीढ़ी को नशे से बचाएं।

इस अवसर पर वन मंडल अधिकारी सनी वर्मा, अधिशासी अभियंता बिजली बोर्ड बालेश शर्मा , सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग दीपक शर्मा, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पेंद्र ठाकुर ,पूर्व महासचिव इंद्रजीत शर्मा ,पूर्व बीडीसी अध्यक्ष गुरु चरण ,महिला मंडल प्रधान शुक्ला धीमान, उपप्रधान महिला मंडल सुधा शर्मा, सदस्य ब्राह्मण कल्याण बोर्ड संदीप शर्मा, यूथ ब्लॉक अध्यक्ष सुमित ठाकुर और पूर्व बीडीसी सुनील कुमार सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.