जेरियाट्रिक केयर गिवर प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल समापनपांच जिलों के 34 प्रतिभागियों ने सीखी वरिष्ठ नागरिकों की सेवा व देखभाल की विशेषज्ञ तकनीकें

बिलासपुर,
हेल्प एज इंडिया और इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, जिला शाखा बिलासपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय जेरियाट्रिक केयर गिवर प्रशिक्षण कार्यक्रम का सोमवार को सफलतापूर्वक समापन हुआ। समापन समारोह में उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए और सभी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। 


इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि बदलते सामाजिक ढांचे और परिवारिक परिवेश में हो रहे परिवर्तनों के चलते वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल आज की महत्वपूर्ण आवश्यकता बन गई है। रोजगार, शिक्षा और तकनीकी अवसरों में वृद्धि के कारण युवा वर्ग अपने घरों से दूर जा रहा है, ऐसे में प्रशिक्षित जेरियाट्रिक केयर गिवर्स की भूमिका पहले से कहीं अधिक अहम हो गई है।

उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिक समाज की अमूल्य धरोहर हैं, जिनके अनुभव और योगदान ने समाज की मजबूत नींव रखी है। उनकी गरिमा, स्वास्थ्य और सुरक्षा सुनिश्चित करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी
 
उन्होंने प्रतिभागियों से आह्वान किया कि वह प्रशिक्षण के दौरान सीखे गए कौशलों को व्यावहारिक जीवन में लागू करें। उपायुक्त ने इस प्रशिक्षण को एक सराहनीय पहल बताया, जो न केवल रोजगार के नए अवसर खोलेगा बल्कि वरिष्ठ नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता सुधारने में भी मदद करेगा। उन्होंने हेल्प एज इंडिया और इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिला प्रशासन भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों को हरसंभव सहयोग प्रदान करेगा। 


इस प्रशिक्षण में सिरमौर, सोलन, कांगड़ा, मंडी और बिलासपुर जिला के कुल 34 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इनमें वृद्धाश्रम अपना घर, एकल नारी शक्ति संस्थान, जीवन ज्योति, गुरुकुल, कोल वैली नर्सिंग कॉलेज की छात्राएं और स्थानीय आशा वर्कर्स शामिल रहीं।  तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को जेरियाट्रिक केयर से संबंधित विषयों पर प्रायोगिक और व्यवहारिक जानकारी दी गई।


जीवन ज्योति नर्सिंग संस्थान की प्राचार्य नीरजा शर्मा ने बेड रिडन वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल, साफ-सफाई और संक्रमण रोकथाम तकनीकों पर प्रशिक्षण दिया। सुशील पुंडीर ने बुजुर्गों की सामाजिक स्थिति और अकेलेपन की समस्याओं पर चर्चा की। अधिवक्ता प्रकाश बंसल ने वृद्धावस्था में भावनात्मक सहयोग और संवाद के महत्व पर प्रकाश डाला।

हेल्प एज इंडिया के स्टेट मैनेजर आनंद कुमार, सुशील पुंडीर, रमेश कुमार बंसल, प्रकाश बंसल, अनिल चंदेल और अनिल ठाकुर सहित अन्य विशेषज्ञों ने भी वरिष्ठ नागरिकों के लिए उपलब्ध विभिन्न सरकारी योजनाओं और सहायता कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading