बिलासपुर जिला स्तरीय आपराधिक आघात राहत पुनर्वास बोर्ड की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने की। बैठक में जिला बाल संरक्षण इकाई, बिलासपुर के पास प्राप्त 03 बाल उत्पीड़न के मामलों में पुनर्वास हेतु वितीय सहायता राशि प्रदान करने बारे चर्चा की गई। उपायुक्त द्वारा 02 मामलों को अनुमोदित किया गया।
इस अवसर पर उपायुक्त ने उप निदेशक उच्च शिक्षा व जिला बाल संरक्षण अधिकारी बिलासपुर को आदेश दिए कि पोक्सो से सम्बधित मामलों में अंकुश लगाने हेतु ब्लॉक स्तर व जिला शिक्षा एंव प्रशिक्षण संस्थान जुखाला के माध्यम से जिला के सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य, मुख्यध्यापकों को पोक्सो संशोधित अधिनियम 2019 बारे जानकारी प्रदान करने हेतु नियमित रूप से कार्यशाला/जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाए।

उन्होंने कहा कि पोक्सो संशोधित अधिनियम 2019 की जानकारी प्रदान करने के लिए पुलिस तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के विधि अधिकारी की सहायता ली जाए।बैठक में उपायुक्त ने जिला कार्यक्रम अधिकारी तथा जिला बाल संरक्षण अधिकारी को निर्देश दिए गए कि वह जिला में खण्ड व पंचायत स्तर पर लोगों को पोक्सो अधिनियम बारे जानकारी प्रदान करें।
बैठक का संचालन जिला बाल संरक्षण इकाई से सीमा संख्यान विधि एवं परिवीक्षा अधिकारी द्वारा किया गया।बैठक में डी.एस.पी. मदन धीमान, जिला कल्याण अधिकारी रमेश चंद बंसल, जिला कार्यक्रम अधिकारी हरीश कुमार, डॉ. कंचन बाला, जिला बाल संरक्षण अधिकारी सत्या चन्देल के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.