प्रदेश सरकार हर एक विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए निरंतर प्रयासरत : किशोरी लाल**विधायक किशोरी लाल ने वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत**विधायक किशोरी लाल ने बीड़ में 5 लाख की लागत  से निर्मित लोक मित्र केंद्र का किया लोकार्पण*

बैजनाथ,
विधायक बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के किशोरी लाल ने आज पी एम श्री आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बीड़ में आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार हर एक विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए निरंतर प्रयासरत है तथा विद्यार्थियों की शिक्षा का स्तर बेहतर बनाने के लिए शिक्षकों को भी शिक्षा से संबंधित आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है।


उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश ने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है जिसके परिणामस्वरूप प्रदेश देशभर में 21वें स्थान से 5वें स्थान पर पहुंचा है और आज एक साक्षर राज्य के रूप में उभर कर सामने आया है। वर्तमान राज्य सरकार द्वारा जहां प्रदेश का समग्र विकास सुनिश्चित किया जा रहा है वहीं प्रदेश की आने वाली भावी पीढ़ी को गुणवत्ता युक्त शिक्षा उपलब्ध करवा शिक्षित करने की दिशा में अनेकों ठोस एवं प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।

प्रदेश के सभी सरकारी विद्यालयों में पहली कक्षा से अंग्रेजी मीडियम आरंभ कर विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व आधुनिक उपकरणों के माध्यम से शिक्षित किया जा रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक सुधार किए जा रहे हैं, जिससे विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध हो सके।


विधायक किशोरी लाल ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही समाज में वास्तविक परिवर्तन संभव है। उन्होंने शिक्षकों से विद्यार्थियों में संस्कार, अनुशासन और समाज सेवा की भावना विकसित करने का आह्वान किया। विद्यालय के विद्यार्थियों ने इस अवसर पर मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं जिनमें देशभक्ति, लोक संस्कृति एवं सामाजिक संदेशों पर आधारित नृत्य और नाट्य प्रस्तुति विशेष आकर्षण का केंद्र रही।


विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजमोहन ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा विधायक बैजनाथ के समक्ष विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। विधायक ने इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी समाज की रीढ़ हैं और प्रदेश का भविष्य इन्हीं के कंधों पर निर्भर है।


समारोह के दौरान विधायक ने विद्यालय को प्रोत्साहन स्वरूप 11 हजार रुपए राशि देने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने कहा कि 25 लाख रुपए की लागत से निर्मित साइंस लैब का लोकार्पण शीघ्र ही किया जाएगा जिससे विद्यार्थियों को विज्ञान की प्रयोगात्मक शिक्षा ओर अधिक प्रभावी ढंग से प्राप्त हो सकेगी। इससे पूर्व  विधायक किशोरी लाल ने 5 लाख रुपये की लागत से बने लोक मित्र केंद्र का लोकार्पण किया।

उन्होंने कहा कि यह केंद्र ग्रामीण जनता के लिए वरदान सिद्ध होगा क्योंकि इससे लोगों को विभिन्न सरकारी सेवाएँ जैसे प्रमाण पत्र, पेंशन, राशन कार्ड, बिजली-पानी के बिल जमा करवाना, रोजगार पंजीकरण आदि अब लोगों को द्वार पर ही डिजिटल माध्यम से उपलब्ध होगी तथा लोगों को कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।


इस अवसर पर प्रधान बीड़ सुरेश,प्रधान चौगान निगेश ठाकुर, प्रधान गुनेहड़ अंजना देवी, उपप्रधान बीड़ कपिल, बीड़ बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग शर्मा, सह मीडिया प्रभारी अजय गौड़, एस एम सी प्रधान वेदवती, एस एम सी सलाहकार किशोरी लाल, कार्यकर्ता सीता राम, हरदयाल सिंह, विजय भंडारी, सतीश भंडारी, हंसराज सोनी , धनी राम, लाल चंद, राजन सूद, पवन, रामदास, सहित अन्य पदाधिकारीगण तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading