जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण व सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सौजन्य से आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर ‘समर्थ 2025’ के अंतर्गत जिला स्तरीय जन जागरूकता अभियान के तहत आज नग्गर विकास खंड के मनाली मालरोड टेक्सी स्टैंड व पतलीकूहल में आपदा प्रबंधन से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया गया I

जिसमें मन्नत कला मंच कुल्लू के कलाकारों द्वारा गीतों और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आपदा प्रबंधन संबंधित जानकारियां लोगों को मुहैया करवाई गई, भूकम्परोधी मकान बनाने के बारे ,आपदाओं के समय लोगों को क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए, भूकंप, भूस्खलन, आग के समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए आदि के बारे में मंच के कलाकारों द्वारा लोकगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जानकारी दी गई।
मंच के कलाकारों ने कुल्लवी नाटीओं व ‘जानकारी ही बचाव’ नाटक के माध्यम से लोगों को बताया कि हमारी हिमालयन श्रृंखला अति संवेदनशील जोन 5 के अंतर्गत आती है,इसलिए हमें हमेशा सतर्क रहना चाहिए,हमें आपदाओं से संबंधित ज्यादा से ज्यादा जानकारियां इकट्ठी करनी चाहिए और इन जानकारियों को अपने परिवार, बच्चों, बुजुर्गों के साथ भी सांझा करना चाहिए ताकि आपदा के समय सभी की जानों को बचाया जा सके।

कार्यक्रम के दौरान लोगों को भूकंप आने पर झुको, ढको,व पकड़ो की रणनीति अपनाने के बारे में भी विस्तार से समझाया ताकि लोगों की जिंदगियों को बचाया जा सके, उन्होंने आग लगने पर रुको, झुको व लुढको की रणनीति पर भी जानकारी दी, जिससे कि आग लगने की दशा में बचाव किया जा सके।उन्होंने सुरक्षित भूकंपरोधी भवन निर्माण पर जोर देते हुए लोगों को भवन निर्माण करने से पूर्व उचित वास्तुकार से भवन के नक्शे, इसके निर्माण व निर्माण संबंधित सामग्री बारे पूर्ण जानकारी दी।

इस दौरान मनाली टैक्सी यूनियन के प्रधान राजकमल ठाकुर, इंचार्ज प्रेम चंद ,अन्य ऑपरेटर, मनाली होटल एसोसिएशन के सदस्य, शिकायत निवारण कमेटी सदस्य बालक राम, हलांण 2 पंचायत के उपप्रधान गायत्री दत्त,नीलकंठ युवक मण्डल के प्रधान सुरेश कुमार व मालरोड में उपस्थित लोगों ने भरपूर जानकारियां हासिल की।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.