रिकांगपिओ,
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) किन्नौर द्वारा आयोजित 7 दिवसीय संयुक्त अभ्यास (Joint Exercise) का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक किन्नौर अभिषेक शेखर द्वारा रक्छम में किया गया।यह संयुक्त अभ्यास 13 अक्तूबर 2025 से 19 अक्तूबर 2025 तक रक्छम में आयोजित किया जा रहा है।
इस संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास में जिला पुलिस त्वरित प्रतिक्रिया दल, होम गार्ड तथा किन्नौर माउंटेनियरिंग, स्कीइंग एंड रेस्क्यू एसोसिएशन भाग ले रहे हैं।इस अभ्यास का उद्देश्य जिले में राहत एवं बचाव कार्यों की तत्परता, समन्वय एवं क्षमता निर्माण को सुदृढ़ करना है, विशेषकर आपदा की परिस्थितियों में प्रभावी प्रतिक्रिया सुनिश्चित करना।

उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण अभ्यास में अनुभवी पर्वतारोहण विशेषज्ञों द्वारा प्रतिभागियों को पर्वतारोहण एवं रेस्क्यू उपकरणों के उपयोग, माउंटेन रेस्क्यू ऑपरेशन, क्लाइम्बिंग तकनीक तथा बॉडी एवैक्यूएशन विधियों पर व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।

इस 7 दिवसीय संयुक्त अभ्यास में पुलिस त्वरित प्रतिक्रिया दल के 13 जवान तथा होम गार्ड के 10 जवान भाग ले रहे हैं।
यह संयुक्त अभ्यास जिला प्रशासन की जनजातीय जिला किन्नौर में आपदा प्रबंधन क्षमता को सुदृढ़ करने तथा आपातकालीन परिस्थितियों में प्रभावी प्रतिक्रिया तंत्र स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.