कलोहा पुल पर गड्ढों की भरमार — हादसों का खतरा बढ़ा, ग्रामीणों ने खुद उठाया मरम्मत का बीड़ा

प्रदीप ठाकुर
रक्कड़ 14अक्टूबर:कलोहा पुल की जर्जर हालत अब यात्रियों के लिए खतरे का कारण बन चुकी है। पुल पर जगह-जगह पड़े बड़े-बड़े गड्ढे किसी बड़े हादसे को न्योता दे रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि आए दिन यहां कोई न कोई वाहन फिसल जाता है या संतुलन बिगड़ने से हादसे हो जाते हैं।


पिछले दिनों एक स्कूटी सवार व्यक्ति इसी पुल पर गड्ढों के कारण गिर पड़ा, जिससे उसे मामूली चोटें आईं। इस स्थिति को देखते हुए आज पूर्व उपप्रधान कलोहा मनोज कुमार (सोनू) ने खुद मोर्चा संभाला और ग्रामीणों की मदद से गड्ढों को भरने का कार्य किया।
स्थानीय निवासी प्रतीक पाठक, संदीप कुमार, कोमल कांत और लकी राणा, केहर सिंह ने बताया कि प्रशासन और लोक निर्माण विभाग की अनदेखी से लोगों में रोष है। उनका कहना है कि जब विभाग कार्रवाई नहीं करता, तब ग्रामीणों को खुद ही अपने संसाधनों से सड़क सुधारनी पड़ती है।


इस विषय पर PWD SDO प्रागपुर राजन शर्मा ने बताया कि जल्द ही इस समस्या का स्थायी समाधान किया जाएगा और पैचवर्क का कार्य शीघ्र आरंभ होगा।
ग्रामीणों का कहना है कि जब तक विभागीय कार्रवाई नहीं होती, तब तक वे अपनी सुरक्षा के लिए अस्थायी रूप से पुल को समतल बनाए रखेंगे।
लोगों का सवाल है — आखिर विभाग जागेगा कब?


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading