कुल्लू
जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों के तहत बुधवार को एतिहासिक ढालपुर मैदान में मार्च-पास्ट की रिहर्सल किया गया। रिहर्सल में प्रदेश पुलिस, महिला पुलिस, होम गार्ड, एसएसबी, आईटीबीपी के जवानों और एनसीसी आर्मी कैडेट्स, एनसीसी एयर विंग कैडेट्स जूनियर रेड क्रॉस, एनएसएस के छात्र एवं छात्राओं और स्काउट्स तथा गाइड्स की टुकड़ियों ने अनुशासित एवं ऊर्जावान कदमताल के साथ होम गार्ड के बैंड के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
15 अगस्त को एतिहासिक ढालपुर मैदान में आयोजित जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यातिथि के रूप में आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल तथा विधि परामर्शी मंत्री, यादविंदर गोमा शिरकत करेंगे। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यातिथि राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद जवानों द्वारा शानदार मार्च-पास्ट कि सलामी लेंगे। समारोह में शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को स्मरण करते हुए विविध देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे।

जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थान सरकारी एवं निजी स्कूल सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में भाग लेंगे। छात्र-छात्राएँ देशभक्ति गीत, लोक-नृत्य, कविताएं और लोक-संगीत प्रस्तुत कर हिमाचल की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के साथ स्वतंत्रता दिवस की भावना को और प्रबल करेंगे।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (कन्या) सुल्तानपुर, जिला लोक सम्पर्क कुल्लू का नाट्य दल, एनसीसी एयर विंग, चन्द्रआभा मेमोरियल स्कूल फॉर ब्लाइंड, सूत्रधार कला संगम, भारत भारती स्कूल, साँइं स्टार स्कूल, क्रिस्चियन नर्सिंग कॉलेज, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कटरांईं और जिला भाषा विभाग कुल्लू की ओर से सूर्य सांस्कृतिक दल अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां देंगे।
जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने परिवार सहित इस भव्य आयोजन में सम्मिलित होकर देश के गौरवमयी इतिहास को नमन करें और स्वतंत्रता दिवस के इस पर्व को उत्साह, एकता और देशभक्ति के साथ मनाएं।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.