इंदौरा
इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक मलेंद्र राजन ने आज मंड भोगरवां, मंड भादपुर तथा मल्काना क्षेत्रों के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने प्रभावित गांवों में जाकर हालात का जायजा लिया और ग्रामीणों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं।
विधायक ने कहा कि भारी बरसात के कारण पौंग डैम में पानी का स्तर काफी बढ़ गया है, जिसके चलते पानी छोड़ा जा रहा है। इसके परिणामस्वरूप इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के निचले हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। उन्होंने बताया कि प्रशासन मुस्तैदी से कार्य कर रहा है और बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों से प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है।

मलेंद्र राजन ने कहा कि इस बाढ़ से कई परिवारों की फसलों को गंभीर नुकसान हुआ है, हालांकि राहत की बात यह है कि इंसानी जान की कोई हानि नहीं हुई है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित परिवारों के नुकसान का तुरंत आकलन कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाए, ताकि प्रदेश सरकार से उचित मुआवजा दिलाया जा सके।

विधायक ने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए प्रशासन और जनता के बीच बेहतर समन्वय जरूरी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन मिलकर राहत व पुनर्वास कार्य में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे। साथ ही, उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे अफवाहों से बचें और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें।

इस दौरान एसडीएम डॉ सुरेंद्र ठाकुर, तहसीलदार अमन, डीएसपी संजीव यादव, बीडीओ सुदर्शन सिंह, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी दीपक महाजन, एसडीओ पीडब्ल्यूडी सिकंदर, एसडीओ बिजली गुरनाम, पोंग बांध के निदेशक डॉ विशाल,उपाध्यक्ष नीरज कुमार,माइनिंग इंस्पेक्टर जोगिंदर,मलकाना के पूर्व प्रधान तारा चंद और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.