विधायक संजय रत्न ने खुंडियां में जरूरतमंद परिवारों को बांटे 35 लाख के चैक                                              राजीव गांधी वन संवर्धन महोत्सव का सिल्ह में किया शुभारंभ

मिलाप कौशल खुंडियां

  ज्वालामुखी के विधायक संजय रतन ने आज राजीव गांधी वन संवर्धन योजना और 76वें वन परिक्षेत्र स्तरीय महोत्सव का शुभारंभ ग्राम पंचायत सिल्ह से किया । इस दौरान उन्होंने हरड़ का पौधा रोपित किया।उन्होंने स्थानीय लोगों से अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने और उनके संरक्षण की जिम्मेदारी लेने का आह्वान किया।


उन्होंने बताया कि राजीव गांधी वन संवर्धन योजना के तहत 2 हेक्टेयर भूमि पर 1600 टोल पौधे रोपे जाएंगे, और इस योजना के माध्यम से युवक मंडलों, महिला मंडलों व स्वयं सहायता समूहों को पर्यावरणीय गतिविधियों में सक्रिय किया जा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने सिल्ह पंचायत को बड़ा से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा सिंघौंड़ा पत्न पुल के लिए 24 करोड़ रुपये की स्वीकृति का भी उल्लेख किया।


इससे पहले विधायक ने  नगर परिषद ज्वालामुखी के वार्ड नंबर 7 में महिला मंडल भवन के निर्माण कार्य का विधिवत भूमि पूजन किया। उन्होंने महिला मंडल निर्माण के लिए पूर्व निर्धारित 14 लाख की राशि को बढ़ाकर 25 लाख करने की घोषणा की। ताकि भवन को दो मंजिला बनाया जा सके जिसमें एक बड़ा हाल
प्रथम मंजिल में कार्यालय और ग्राउंड फ्लोर में कमर्शियल शॉप्स बन सके, जिससे महिला मंडल की आर्थिक आत्मनिर्भरता सुनिश्चित हो सके।

उन्होंने भरोसा दिलाया कि निर्माण में किसी भी प्रकार की धन की कमी नहीं आने दी जाएगी और आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त राशि भी उपलब्ध करवाई जाएगी। विधायक ने कहा कि यह भवन महिलाओं के सामाजिक, सांस्कृतिक और विकासात्मक कार्यक्रमों का सशक्त केंद्र बनेगा।


इसके अलावा, विधायक संजय रतन ने लोक निर्माण विभाग विश्रामगृह, खुंडियां में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जरूरतमंद परिवारों को कुल 35 लाख रुपये के चेक वितरित किए। यह सहायता मुख्य रूप से पशु मृत्यु से प्रभावित परिवारों को दी गई। कुल 55 लाभार्थियों को आंशिक व पूर्ण सहायता राशि के चेक प्रदान किए गए।
विधायक ने कहा कि सरकार हर वर्ग के साथ है और आपदा या कठिन परिस्थिति में प्रभावित परिवारों को त्वरित राहत उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसे मामलों में तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करें।


कार्यक्रमों के दौरान स्थानीय जनता ने विधायक संजय रतन का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें शॉल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया।इस अवसर पर एसडीएम ज्वालामुखी संजीव शर्मा,
उप पुलिस अधीक्षक राम प्रसाद जयसवाल ,वन अरण्यपाल निंशात मलहोत्रा, वन मंडल अधिकारी देहरा सनी वर्मा, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग विवेक शर्मा , खंड विकास अधिकारी अंशु चंदेल,कनिष्ठ अभियंता जल शक्ति विभाग सनी शर्मा , कार्यकारी अधिकारी अक्षत गुप्ता , नगर परिषद अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा , अध्यक्ष बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ अश्विनी दत ,महामंत्री युवा कांग्रेस नीरज शर्मा व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading