एसडीएम ऊना ने राजनैतिक दलों के साथ मतदान केंद्रों के संशोधन को लेकर की बैठक


ऊना

उपमंडल निर्वाचन कार्यालय ऊना द्वारा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम ऊना विश्वा मोहन देव सिंह चौहान के कार्यालय में राजनीतिक दलों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मतदान केंद्रों के संशोधन कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग के मापदण्ड के अनुसार राजनीतिक दलों के साथ प्रस्तावित मतदान केंद्रों पर चर्चा की गई।

एसडीएम ने बताया कि 3 मापदंड के चलते मतदान केंद्रों में बदलाव हो सकता है जैसे मतदान केंद्र भवन का क्षतिग्रस्त होना, मतदान केंद्र की 2 किलोमीटर से ज़्यादा दूरी न होना और किसी भी तरह की प्रकृति बाधा जैसे नाला आदि मतदान केंद्र के रास्ते न हो।
एसडीएम महोदय ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के मापदंड के अनुसार किसी भी मतदान केंद्र में 1200 से ज़्यादा मतदाता नहीं होनी चाहिए जो कि पहले 1500 का मापदंड था। इसी मापदंड में बदलाव के कारण ऊना विधान सभा क्षेत्र में 4 नए मतदान केंद्र बनने प्रस्तावित है।

बनगढ़ में 1200 से ज़्यादा मतदाता होने के कारण नया मतदान केंद्र प्रस्तावित है और ऐसे ही संतोखगढ़ में 3 नए प्रस्तावित मतदान केंद्रों के साथ नगर परिषद संतोषगढ़ में मतदान केंद्रों को वार्ड वाइज करना प्रस्तावित है। इसके साथ राजनीतिक दलों को भी सूचित किया गया कि वह भी 18 अगस्त, 2025 तक मतदान केंद्रों में बदलाव के सुझाव दे सकते है ।


बैठक में कांग्रेस ब्लॉक प्रेसिडेंट रविन्द्र सहोरे और बीजेपी ब्लॉक प्रेसिडेंट बसदेहरा देविंदर कौशल, निर्वाचन क़ानूनगो ऊना हरजीत सिंह सहित अन्य शामिल रहे।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading