विधायक किशोरी लाल ने आज ग्राम पंचायत खड़ानाल के मलघोटा गांव का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय गांववासियों के साथ एक बैठक की तथा उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना।बैठक के दौरान ग्रामीणों ने पेयजल, सड़क, स्वास्थ्य सेवाएं और अन्य मूलभूत सुविधाओं की कमी को लेकर अपनी चिंताएं साझा कीं।

किशोरी लाल ने सभी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित विभागों के माध्यम से त्वरित समाधान का आश्वासन दिया।विधायक किशोरी लाल ने कहा कि बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को तेजी प्रदान करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं जिसके तहत विधानसभा क्षेत्र बैजनाथ में 92 करोड़ की राशि से पेयजल की योजनाओं का निर्माण किया जा रहा है जिनका उद्देश्य हर घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाना है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनकल्याण के लिए संकल्पबद्ध है जिसके तहत प्रदेश के गांव गांव का विकास सुनिश्चित किया जा रहा है। साथ ही, उन्होंने हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जल कल्याण नीतियों की जानकारी भी ग्रामीणों को दी।विधायक ने उपस्थित ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि सरकार गांव के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और आगामी समय में मगलोटा गांव के विकास के लिए विभिन्न योजनाएं क्रियान्वित की जाएंगी।
इस अवसर पर प्रधान ग्राम पंचायत खड़ानाल रोहित जामवाल, सहायक अभियंत शर्ती शर्मा, कनिष्ठ अभियंता पवन धीमन, एडवोकेट अजय अवस्थी, सेवानिवृत अधिशाषी अभियंता विद्युत अशोक गुलेरिया सहित ग्रामीण तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.