पधर में हर्षोल्लास से मनाई डॉ. भीम राव अंबेडकर जयंतीअंबेडकर भवन में हुआ भव्य कार्यक्रम, एसडीएम सुरजीत सिंह ठाकुर रहे मुख्यातिथि

किरण राही पधर /मंडी

उपमंडल मुख्यालय पधर में भारत रत्न डॉ. भीम राव अंबेडकर की जयंती धूमधाम और श्रद्धा भाव से मनाई गई। भीम आर्मी भारत एकता मिशन के सौजन्य से अंबेडकर भवन में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय लोगों, विद्यार्थियों और गणमान्य व्यक्तियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस अवसर पर एसडीएम सुरजीत सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। अपने संबोधन में उन्होंने डॉ. अंबेडकर के जीवन, विचारों तथा संविधान निर्माण में उनके अमूल्य योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने सामाजिक समरसता, समानता और न्याय की मजबूत नींव रखी, जो आज भी हमें एकजुट रहने और समाज में समरसता बनाए रखने की प्रेरणा देती है।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने सामाजिक समरसता और एकजुटता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि समाज को जाति, धर्म और वर्ग के भेदभाव से ऊपर उठकर भाईचारे की भावना से कार्य करना चाहिए।

इस अवसर पर  भीम आर्मी भारत एकता मिशन के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष दिलीप कुमार ने सामाजिक समरसता और एकजुटता का भी पाठ पढ़ाया ।और उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे जाति, धर्म और वर्ग से ऊपर उठकर समाज में भाईचारे और एकता को मजबूत करें। दिलीप कुमार ने लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के मिशन को हमने घर-घर में पहुंचना है और बच्चों को बाबा साहब की तरह जीवन में संघर्ष करने के लिए प्रेरित किया ।

इस कार्यक्रम में गुरु रविदास कमेटी पधर और स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया और भीम आर्मी भारत एकता मिशन के जिला मंडी के पूर्व कार्यकारिणी के पदाधिकारी और सदस्यों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, भाषण एवं निबंध प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। प्रतिभागियों को  कॉपी और पेन भेंट कर सम्मानित भी किया गया।


इस दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, भाषण एवं निबंध प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। विजयी प्रतिभागियों को मंच पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन सामूहिक भोज के साथ हुआ।
इस दौराम पधर बाजार में भीम एकता जागरूकता रैली भी निकाली गई। जिसने लोगों को डॉ. अंबेडकर के विचारों से जुड़ने और सामाजिक न्याय के लिए सजग रहने का संदेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *