उपायुक्त ने सुंदरनगर व डैहर में की राजस्व मामलों की समीक्षा, समयबद्ध व त्वरित निपटारे के दिए निर्देश                                                 दिसंबर, 2023 से पहले के लंबित मामलों का आगामी 31 मार्च तक निपटारा सुनिश्चित करें राजस्व अधिकारी- अपूर्व देवगन


मंडी,


उपायुक्त अपूर्व देवगन ने आज उपमंडल सुंदरनगर के तहत तहसील सुंगरनगर तथा उप-तहसील डैहर में राजस्व मामलों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि राजस्व मामलों के समयबद्ध व त्वरित निपटारे को प्रदेश सरकार सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान कर रही है और सभी राजस्व अधिकारी तय समय अवधि में लंबित मामलों का निपटान सुनिश्चित करें।


अपूर्व देवगन ने कहा कि राजस्व अधिकारी सबसे पुराने मामलों का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा करें। उन्होंने निर्देश दिए कि 31 दिसंबर, 2023 से पूर्व के लंबित मामलों का इस वर्ष 31 मार्च तक निपटारा सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। तकसीम के मामलों के शीघ्र निपटारे पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि सभी राजस्व अधिकारी फील्ड मामलों को पूरी गंभीरता से निपटाएं।

मुख्यमंत्री की पहल पर प्रदेश सरकार ने हर सप्ताह तीन दिन राजस्व अदालतें लगाकर राजस्व मामलों का त्वरित निपटारा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि संबंधित राजस्व अधिकारी पेशियों की तिथियां निर्धारित करते हुए हर सप्ताह मंगलवार, बुधवार और शुक्रवार को कोर्ट लगाएं।


उपायुक्त ने जयदेवी, महादेव, कांगू के कानूनगो तथा तहसील सुंदरनगर के तहत लंबित राजस्व मामलों के निपटारे पर संतोष जताया। उन्होंने कहा कि शेष लंबित मामलों को शून्य स्तर पर लाने की दिशा में सभी राजस्व अधिकारी पूरी लगन के साथ कार्य करें। इसमें पटवारी, कानूनगो, तहसीलदार सहित सभी राजस्व अधिकारियों का सहयोग आवश्यक रहता है।


समीक्षा के दौरान प्रत्येक कानूनगो वृत्त के कार्यों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। एक अप्रैल, 2025 से 31 दिसंबर, 2025 तक सुंदरनगर तहसील के अंतर्गत फील्ड कानूनगो द्वारा हुकमन तकसीम के 18, खानगी तकसीम के 15 तथा निशानदेही के 50 मामले निपटाए गए। इसी अवधि में महादेव कानूनगो द्वारा हुकमन तकसीम के 31, खानगी के 33 तथा निशानदेही के 178 मामलों का निपटारा किया गया।

कानूनगो जैदेवी द्वारा इस अवधि में हुकमन तकसीम के 21, खानगी के 19 तथा निशानदेही के 113 मामलों का तथा कलौहड़ कानूनगो द्वारा हुकमन तकसीम के 27, खानगी के 10 तथा निशानदेही के 103 मामलों का निपटारा किया गया।


उप-तहसील डैहर के तहत हुकमन तकसीम के 11, खानगी के दो तथा निशानदेही के 75 मामले और कांगू कानूनगो द्वारा हुकमन तकसीम के 12, खानगी के 6 तथा निशानदेही के 68 मामलों का निपटारा इस अवधि में किया गया। उपायुक्त ने सभी राजस्व अधिकारियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए उन्हें पूरी लगन एवं निष्ठा के साथ अपने कार्यों को पूर्ण करने को कहा ताकि लोगों को समय पर सरकार की इस पहल का समुचित लाभ मिल सके।  इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी (ना.) अमर नेगी, जिला राजस्व अधिकारी हरीश शर्मा सहित अन्य सभी राजस्व अधिकारी उपस्थित थे।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading