ऊना,
कुटलैहड़ के विधायक विवेक शर्मा(विक्कू) ने आज(मंगलवार) को जल शक्ति विभाग के विश्रामगृह में कुटलैहड़ क्षेत्र के 90 आपदा प्रभावित परिवारों को 65 लाख रूपये के चैक वितरित किए। इस अवसर पर विवेक शर्मा ने कहा कि सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार हर संकट की घड़ी में जनता के साथ खड़ी है।

विवेक शर्मा (विक्कू) ने कहा कि कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के तहत अब तक कुल 290 आपदा प्रभावित परिवारों को 3 करोड़ रुपये से अधिक की सहायता राशि वितरित की जा चुकी है। वर्तमान राज्य सरकार ने आपदा राहत नीति को और अधिक जनहितकारी बनाते हुए उन परिवारों के लिए राहत राशि में ऐतिहासिक बढ़ोतरी की है, जिनके घर आपदा में पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

पहले जहां यह सहायता राशि मात्र डेढ़ लाख रुपये थी, वहीं अब इसे बढ़ाकर 7 लाख रुपये कर दिया गया है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया।श्री विक्कू ने कुटलैहड़ विस में किए जा रहे विकास कार्यों की बात करते हुए बताया कि लगभग 2 करोड़ रुपये की लागत से डटवाड़ा से पनोह सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण किया गया है, जिससे क्षेत्र के करीब 1200 लोगों को सीधा लाभ मिला है और आवागमन सुगम हुआ है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मौजूदा कार्यकाल में कुटलैहड़ क्षेत्र में कुल 62 नए बिजली ट्रांसफार्मर स्थापित किए गए हैं, जिससे लंबे समय से चली आ रही लो-वोल्टेज की समस्या से लोगों को राहत मिली है।

उन्होंने बताया कि कुटलैहड़ विधानसभा के बौल क्षेत्र में लगभग 300 कनाल भूमि इंडस्ट्रियल एरिया स्थापित करने के लिए चिन्हित की गई है, जिससे आने वाले समय में उद्योग स्थापित होंगे और क्षेत्र के युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का समग्र विकास और युवाओं का सशक्तिकरण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है।
लोहड़ी पर्व की बधाई
विवेक शर्मा ने कुटलैहड़ विधानसभा के समस्त लोगों को लोहड़ी और मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी। साथ ही, उपस्थित सभी लोगों के साथ लोहड़ी का पर्व बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया!
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.