राजस्व मंत्री ने किन्नौर जिला के निचार में 01 करोड़ 79 लाख रुपए की राशि के लोकार्पण किए


रिकांगपिओ
राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज जनजातीय जिला किन्नौर के प्रवास के दौरान जिला के निचार उपमंडल में 96 लाख रुपए की राशि से निर्मित बस अड्डा निचार और 83 लाख रुपए की राशि से बने बहु-उद्देशीय भवन निचार का लोकार्पण कर आम जनता को समर्पित किया। इस दौरान राजस्व मंत्री ने आम लोगों की समस्याओं को भी सुना तथा अधिकारियों को प्राप्त सभी उचित समस्याओं के त्वरित निपटान के निर्देश दिए।


कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में वर्तमान राज्य सरकार द्वारा विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने की दिशा में कार्य किए जा रहे हैं जिसके तहत पूरे प्रदेश में 100 स्कूलों को सीबीएसई बोर्ड किया जाएगा और जिला किन्नौर के परियोजना विद्यालय भावानगर, सांगला, रिकांग पिओ व कानम के विद्यालयों को सीबीएसई बोर्ड के अंतर्गत लाया जाएगा।

इसके अलावा प्रदेश में पहली कक्षा से अंग्रेजी मीडियम में शिक्षा आरम्भ कर दी गई है ताकि प्रतिस्पर्धा के युग में सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों को निजी विद्यालयों के छात्रों के समक्ष हीन भावना का सामना न करना पड़े।बागवानी मंत्री ने इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निचार के छठी से 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क छात्रावास का निर्माण करने की घोषणा की।

इसके अलावा उन्होंने बताया कि शीघ्र ही निचार के लोगों के लिए मल निकासी योजना तैयार की जाएगी और पेयजल सुविधा सुदृढ़ की जाएगी ताकि क्षेत्र के लोगों की पानी को समस्या का निपटान सुनिश्चित हो सके।राजस्व मंत्री ने बताया कि भाजपा सरकार के समय हिमाचल प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में 21वें स्थान पर था और अब हिमाचल वर्तमान प्रदेश सरकार के समय में 05वें स्थान पर है जो कांग्रेस सरकार की शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

उन्होंने बताया कि वन अधिकार अधिनियम-2006, नोतोड़ अधिनियम-1968, सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 और मनरेगा-2005 अधिनियम तत्कालीन कांग्रेस सरकार की देन है जो सदैव निर्धन और उपेक्षित वर्गों के साथ निष्ठा के साथ खड़ी रही है।
श्री जगत सिंह नेगी ने बताया कि वन अधिकार अधिनियम-2006 के तहत जिला के उपेक्षित व भूमिहीन लोगों को जमीन का मालिकाना हक प्रदान किया जा रहा है ताकि निर्धन व जरूरतमंद लोगों की आर्थिकी सुदृढ़ हो सके। इसके अलावा उन्होंने जानकारी दी कि राज्य सरकार द्वारा मनरेगा अधिनियम-2005 के अंतर्गत प्राप्त होने वाले कार्य दिवस भी बढ़ाकर 150 कर दिए हैं ताकि ग्रामीण महिलाओं को सशक्त किया जा सके।


बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार बागवान हितैषी सरकार है और यूनिवर्सल कार्टन के माध्यम से प्रदेश के समस्त बागवानों सहित सीमांत बागवानों की आर्थिकी को सुदृढ़ किया गया है। इसके अलावा प्रदेश के किसानों व बागवानों की आय को दोगुना करने की दिशा में निरंतरता के साथ कार्य किए जा रहे हैं।


किनफेड के निदेशक जगदीश नेगी ने राजस्व मंत्री का पारंपरिक ढंग से स्वागत किया और क्षेत्र की समस्याओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।इस दौरान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निचार के विद्यार्थियों ने समूह गान व लोक नृत्य प्रस्तुत किया। राजस्व मंत्री ने छात्रों को ऐच्छिक निधि से 50 हजार रुपए की राशि प्रदान करने की घोषणा की।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निचार के विद्यार्थियों ने लोक नृत्य व समूह गान की अंतर जिला प्रतियोगिता जो चंबा में आयोजित की गई थी में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।विद्यालय के छात्र प्रदेश का राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करेंगे, जिसके लिए राजस्व मंत्री ने विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।


इस अवसर पर निचार ब्लॉक कांग्रेस समिति के अध्यक्ष बीर सिंह नेगी, किनफेड के निदेशक जगदीश नेगी, निचार ग्राम पंचायत प्रधान राज पाल नेगी, महिला सेवा दल के राज्य सचिव तारा मुयान, जिला कांग्रेस आई.टी सेल के इंचार्ज मनोज नेगी, अधिशाषी अभियंता विद्युत टाशी छोड़ुप नेगी, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति अभिषेक शर्मा, जिला विकास अधिकारी प्यारे लाल नेगी, उप निदेशक बागवानी डॉ भूपेंद्र सिंह नेगी, जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. प्रवीण शर्मा, खाद्य आपूर्ति अधिकारी धनवीर ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक किनौर ओमेशवर राणा, प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निचार बीरबल सिंह नेगी सहित कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारीगण व कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading