14.37 करोड़ की पेयजल योजना से 15 हजार लोगों को मिलेगा स्वच्छ जल : केवल सिंह पठानिया**पठानिया ने किया सामुदायिक भवन का शिलान्यास, एम्बुलेंस सड़क का लोकार्पण**बोले— तोतारानी में लिखी जा रही है विकास की नई इबारत*

शाहपुर,
शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने सोमवार को भतल्ला पंचायत के अंतर्गत तोतारानी में 4.50 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया।इस अवसर पर विधायक ने बताया कि एडीबी के अंतर्गत तोतारानी–नड्डी–सुधेड़–कजलोट पेयजल योजना पर 14.37 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं, जिससे इन पंचायतों के लगभग 15,000 लोगों को निर्बाध पेयजल सुविधा प्राप्त होगी।

योजना का लगभग 60 प्रतिशत कार्य पूरा किया जा चुका है।
उन्होंने कहा कि 2.16 करोड़ रुपये की लागत से बर्नेट–घेरा सड़क का निर्माण किया जाएगा, जिससे क्षेत्रवासियों को बेहतर सड़क सुविधा मिलेगी तथा चम्बा की ओर यात्रा का समय घटेगा। यह सड़क पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ स्थानीय आर्थिकी को भी सुदृढ़ करेगी।


विधायक ने इसके उपरांत 75 लाख रुपये की लागत से निर्मित इंद्रप्रस्थ होटल तोतारानी से गांव गुजरेहड़ा (वार्ड नंबर 7) तक एम्बुलेंस सड़क का लोकार्पण किया।उन्होंने बताया कि डल झील के सौंदर्यकरण पर अब तक 40 लाख रुपये व्यय किए जा चुके हैं तथा 15 लाख रुपये के अतिरिक्त कार्य प्रगति पर हैं। इसके अलावा तोतारानी साकार महिला मंडल भवन में शीघ्र टाइलें लगाई जाएंगी।


उन्होंने राजस्व,वन तथा लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों की निर्देश दिए कि चांदमारी गांव के लोगों को सड़क से जोड़ने  हेतु आपसी समन्वय से काम कर औपचारिकताएं पूरा करें । उन्होंने चांदमारी के लोगों को आश्वस्त किया कि उनकी पानी की समस्या  भी शीघ्र ही दूर कर दी जाएगी ।


केवल सिंह पठानिया ने बीडीओ धर्मशाला एवं रेंज अधिकारी धर्मशाला की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए विकास कार्यों को गति देने के लिए धन्यवाद प्रकट किया।उन्होंने साकार महिला मंडल एवं शिव महिला मंडल तोतारानी को 11-11 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की तथा तोतारानी तथा चांदमारी में प्राथमिक विद्यालय के  170 विद्यार्थियों को स्कूल बैग भेंट किए।
कार्यक्रम के दौरान गोरखा समुदाय की मुखिया नीला गुरुंग ने मुख्यातिथि का स्वागत कर विभिन्न मांगें रखीं।

शिव महिला मंडल की प्रधान अंजू बाला ने महिला मंडल की ओर से आभार व्यक्त करते हुए विधायक को गद्दी समुदाय की पारंपरिक वेशभूषा ‘चोलू-डोरू’ भेंट कर सम्मानित किया।पूर्व बीडीसी सदस्य देश राज ने क्षेत्र में जारी विकास कार्यों के लिए विधायक का आभार जताया और पंचायत से जुड़ी अन्य मांगें भी रखीं।
तोतारानी पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया का भव्य स्वागत किया।

उन्होंने मौके पर लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकांश का स्थल पर ही समाधान करते हुए शेष मामलों को संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के लिए भेजा।
इस अवसर पर वैज्ञानिक अधिकारी सुनंदा पठानिया, अधिशासी अभियंता विद्युत विकास ठाकुर, सहायक अभियंता जलशक्ति पंकज, बीडीओ धर्मशाला अभिनीत कात्यान, बीईईओ अनिता, जिप सदस्य रितिका शर्मा, एचआरटीसी बीओडी निदेशक विवेक राणा, रेंज अधिकारी सौरभ शर्मा, सुरेश थापा, लालमन,भरत जरियाल, मोहन थापा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading