हिमाचल प्रदेश वन अकादमी सुन्दरनगर में हिमाचल प्रदेश वन पारिस्थितिकी तंत्र जलवायु अनुकूलन परियोजना (के.एफ.डब्ल्यू) के तहत जिला कांगड़ा के डी.पी.एम.यु. धर्मशाला, देहरा व नुरपूर और जिला चंबा के भरमौर के प्रतिभागियों के लिए निकास रणनीतियों पर चौथे बैच का चार दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हो गया।

इस चार दिवसीय प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को स्थाई आजीविका के अवसर, स्वयं सहायता समुहों का सुदृढ़ीकरण, संयुक्त वन प्रबन्धन समितियों की वन अग्नि प्रबन्धन तथा वन संसाधनों के संरक्षण में भूमिका व ज़िम्मेदारियों आदि विभिन्न विषयों पर जानकारी प्रदान की गई।
प्रतिभागियों को सुकेत व वन्य जीव वन मण्डल कुल्लू का दौऱा भी करवाया गया जहां उन्हें जायका परियोजना के अन्तर्गत बनाए गए स्वयं सहायता समुह की कार्य प्रणाली, लेखा दस्तावेजों का कार्य प्रबन्धन और आजिविका सृजन गतिविधियों के बारे में जानकारी प्रदान की गई।
समापन अवसर पर अकादमी के निदेशक सुभाष चन्द पराशर भारतीय वन सेवा, संयुक्त निदेशक तिलक राज शर्मा भारतीय वन सेवा, उपनिदेशक पीयूष शर्मा, प्रशिक्षक बेसरी शर्मा व अन्य उपस्थित रहे।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.