उपायुक्त ने बरोट में किया अपना पुस्तकालय का शुभारंभ, चौहार घाटी के दूरदराज क्षेत्र के युवाओं को उपलब्ध होगी उपयोगी पठन सामग्री                                                      मंडी में बनेगी नई जिला लाइब्रेरी – अपूर्व देवगन


मंडी,


प्रदेश सरकार की अपना पुस्तकालय पहल को मूर्त रूप प्रदान करने में मंडी जिला में सफल प्रयास हो रहे हैं। उपायुक्त अपूर्व देवगन ने गत दिवस बरोट में अपना पुस्तकालय का शुभारंभ किया। इससे चौहार घाटी के दूरदराज क्षेत्रों के युवाओं को पठनीय सामग्री घर-द्वार पर उपलब्ध हुई है।


प्रदेश सरकार ने हिमाचल में जिला, उपमंडल व पंचायत स्तर तक उन्नत सुविधाओं से सुसज्जित आधुनिक पुस्तकालय स्थापित करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू की दूरदर्शी सोच की परिणति “अपना पुस्तकालय” पहल का उद्देश्य बच्चों व युवाओं को घर के समीप पाठ्य पुस्तकों एवं डिजिटल पाठ्य सामग्री की उपलब्धता तथा स्व-अध्ययन के अवसर सुनिश्चित करना है।

सामुदायिक सहभागिता से संचालित शैक्षणिक परिसर ग्रामीण स्तर पर किस तरह शिक्षा क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं, मंडी के ग्रामीण अंचलों में स्थापित यह पुस्तकालय इसका उत्कृष्ट उदाहरण बनकर उभरे हैं।


बरोट में अपना पुस्तकालय का शुभारंभ करने के उपरांत उपायुक्त अपूर्व देवगन ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य युवा ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग कर उन्हें पढ़ने के लिए प्रेरित करना तथा विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तैयार करना है। इनके माध्यम से युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए एक उपयोगी स्थान प्रदान करने का प्रयास किया गया है।

उन्होंने बताया कि सभी उपमंडलों में अपना पुस्तकालय स्थापित करने के साथ ही मंडी में नया जिला पुस्तकालय भी स्थापित किया जा रहा है जिसके लिए प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार प्रशासन की ओर से कार्य किया जा रहा है।


उपायुक्त ने बताया कि वर्तमान में जिला में करसोग, नेरचौक, पधर, बालीचौकी के बाद अब बरोट के छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के लिए अपना पुस्तकालय शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा सरकाघाट में पुस्तकालय को स्तरोन्नत कर वहां और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।

जोगेंद्रनगर तथा कोटली में भी अपना पुस्तकालय संचालन के लिए तैयार हैं। धर्मपुर, संधोल, गोहर उपमंडल के चैलचौक तथा थुनाग में इन पुस्तकालयों का कार्य जारी है। नगवाईं में भी अपना पुस्तकालय पहल के तहत लाइब्रेरी की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।


उन्होंने कहा कि इन पुस्तकालयों के संचालन में स्थानीय समुदाय से भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे अपना पुस्तकालय में प्रदत्त सुविधाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। इस अवसर पर उन्होंने पुस्तकालय में उपलब्ध पठन सामग्री व अन्य सुविधाओं की जानकारी भी प्राप्त की।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading