ग्रामीण विकास को गति देने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध:प्रो. चन्द्र कुमार*                                                      कृषि मंत्री ने ‘सरकार गाँव के द्वार’ कार्यक्रम के तहत सुनीं जनसमस्याएं*


ज्वाली,

कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चन्द्र कुमार ने आज ज्वाली विधानसभा क्षेत्र की सिद्धपुर घाड़ पंचायत में आयोजित ‘सरकार गाँव के द्वार’ कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को उनके त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
  इस अवसर पर कृषि मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीण विकास को गति देने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है।

प्रदेश सरकार जनसमस्याओं के समाधान को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है तथा लोगों के द्वार पर प्रशासन की पहुँच सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा क्षेत्र में संचालित एवं प्रस्तावित विकास कार्यों की जानकारी भी साझा की।


  उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत पीएमजीएसवाई-IV के तहत चचियां से कोहनाल वाया नाई आबादी सड़क का प्रस्ताव स्वीकृत हो चुका है तथा भूमि की गिफ्ट डीड की प्रक्रिया प्रगति पर है।

वहीं नाबार्ड विधायक प्राथमिकता योजना के तहत 5.72 करोड़ रुपये की लागत से हरनोटा से जंझपुर सड़क का निर्माण किया जाएगा, जिसकी डीपीआर जमा कर दी गई है। इसके अतिरिक्त कोहनाल से भट्टी सड़क राज्य मद के अंतर्गत प्रस्तावित है, जिसके लिए भूमि गिफ्ट डीड की प्रक्रिया अपेक्षित है।


  उन्होंने बताया कि जल शक्ति विभाग के अंतर्गत भरमाड क्षेत्र में विभिन्न उठाऊ पेयजल परियोजनाओं के सुधार एवं विस्तार का कार्य प्रस्तावित है। इस योजना के लिए डीपीआर प्रक्रिया में है तथा हाइड्रोलॉजिकल सर्वे पूर्ण किया जा चुका है। साथ ही 65 मिमी एवं 32 मिमी व्यास की पाइप लाइनों को बदलकर लगभग 6 किलोमीटर लंबाई में बिछाया जा चुका है, जिससे क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति में उल्लेखनीय सुधार होगा।


  कृषि मंत्री ने बताया कि बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आरडीएसएस योजना के तहत ज्वाली क्षेत्र में 7.25 करोड़ रुपये की परियोजना पर कार्य किया जा रहा है। इसके अंतर्गत 44 नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे, 20 ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाई जाएगी, 40 किलोमीटर नई एलटी लाइन बिछाई जाएगी, 33 किलोमीटर लाइनों की रिकंडक्टोरिंग, 3.5 किलोमीटर केबल कंडक्टर तथा 40 हजार स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे।


इस अवसर पर कृषि मंत्री ने कोहनाल गांव में जजंघर के निर्माण के लिए 2 लाख रुपये देने की घोषणा भी की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ गंभीरता से लिया जाए तथा उनके त्वरित समाधान के लिए जिम्मेदारीपूर्वक कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार विकास को जनसरोकारों से जोड़कर आगे बढ़ रही है और हर वर्ग के उत्थान के लिए निरंतर प्रयासरत है।


   कार्यक्रम में एसडीओ पीडब्ल्यूडी अंकित चौधरी, एसडीओ बिजली बोर्ड जसवीर, थाना प्रभारी देवराज, कनिष्ठ अभियंता जल शक्ति निर्मल,कांग्रेस प्रवक्ता संसार सिंह संसारी,पूर्व जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष बशीर मोहम्मद, पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रधान मनमोहन सिंह,जिला यूथ कांग्रेस महासचिव सचिन गुलेरिया,मैरा पंचायत प्रधान प्रेम, पूर्व प्रधान जीवन, कांग्रेस कार्यकर्ता सतपाल, शशि चौधरी, साहिल, राकेश जमवाल, कुलतार सहित अन्य विभागीय अधिकारी तथा ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading