मिलाप कौशल खुंडियां
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिहरी में 7 दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन वुधवार को हुआ।इस समापन पर शिक्षा विभाग से सेवानिवृत पूर्व प्रधानाचार्य रघुवीर सिंह राणा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। मुख्य अतिथि ने सरस्वती वंदना के साथ शुरूआत की। मंच पर मौजूद मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह व वैच लगाकर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने वाले पूर्व प्रधानाचार्य रघुवीर सिंह राणा इसी स्कूल परिसर में प्रधानाचार्य के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। मुख्य अतिथि रघुवीर सिंह राणा ने अपने संबोधन में कहा कि हमें अपने जीवन में एक टारगेट तय करना चाहिए कि हमें बड़े होकर क्या बनना है। हमें अपनी मंजिल तय करनी चाहिए ताकि भविष्य में हमें कोई मुश्किल न हो।
मुख्य अतिथि ने बच्चों के माता-पिता से भी अपील की कि हमें अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देनी चाहिए आज बच्चे नशे की और अग्रसर हो रहे हैं। मुख्य अतिथि ने बच्चों से अपील की कि अगर कोई बच्चा, बड़ा नशा करता है तो उसे समझाना चाहिए कि नशे से हम अपने समाज में जहर घोल रहे हैं। स्कूल में कोई बच्चा नशा करता है चाहे वो नशा कैसा भी हो उसकी जानकारी तुरंत स्कूल अध्यापकों को दें।

सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के समापन पर मंच का संचालन मंजू ने किया जो एक बहुत ही तेज तर्रार है अगर मंच संचालन करना हो तो वो मैडम मंजू से सिखे।
मुख्य अतिथि रघुवीर सिंह राणा ने स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी साथ ही कहा कि ऐसे शिविरों में विधार्थियों में अनुशासन, सेवा, भावना, नेतृत्व क्षमता और सामाजिक दायित्व की भावना विकसित करते हैं।
राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी अभय कुमार व मीना कुमारी ने बताया कि इन सात दिनों में स्वयंसेवकों ने सुबह जागो निकाली, टिहरी बाजार में सफाई की, टिहरी बाजार में स्थित राधा कृष्ण मंदिर की भी सफाई की,नशे के खिलाफ एक जागरूकता रैली निकाली, स्कूल परिसर के इर्द-गिर्द सफाई की। स्वयंसेवकों ने स्कूल प्रबंधन कमेटी की महिला सदस्यों के साथ मिलकर रात्रि में गीत संगीत कर खूब मनोरंजन किया।साथ ही इस शिविर में एक संदेश दिया गया जिसमें स्वच्छ भारत स्वस्थ्य भारत को बढ़ावा दिया गया।
इसी दौरान सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में स्वयंसेवकों ने पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य जागरूकता, गांव भ्रमण, योग, सांस्कृतिक एवं बौद्धिक गतिविधियों के माध्यम से समाज में जन जागरण का संदेश दिया।राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतिम दिन स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
मुख्य अतिथि रघुवीर सिंह राणा के साथ मंच पर शिक्षा विभाग से सेवानिवृत डिप्टी डायरेक्टर सुनैना सूद, भारतीय सेना से सेवानिवृत्त कैप्टन चरन सेठी, भारतीय सेना से सेवानिवृत्त मनजीत सिंह, राजकीय उच्च माध्यमिक दलोह के मुख्य अध्यापक राजीव धीमान, मुख्य अध्यापक राजिंद्र राणा, राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला टिहरी के केंद्र शिक्षक अध्यापक राम कुमार, स्कूल प्रबंधन कमेटी अध्यक्ष राम कुमार, मिलाप कौशल,जय सिंह,मंजू,ममता देवी व स्कूल के सभी अध्यापक मौजूद रहे।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.