बैजनाथ
हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने आज बैजनाथ का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने नागरिक अस्पताल बैजनाथ का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा मरीजों का कुशलक्षेम जाना।
इस दौरान उन्होंने मरीजों का कुशलक्षेम जाना एवं अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिए कि मरीजों को हर संभव मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं। उन्होंने कहा कि नागरिक चढ़ियार अस्पताल में स्टाफ की कमी को शीघ्र पूरा किया जाएगा तथा आधुनिक उपकरण उपलब्ध करवाए जाएंगे ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार आम जनता के स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। प्रदेश के प्रत्येक नागरिक तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना सरकार की प्रतिबद्धता है। उन्होंने बताया कि अस्पतालों के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने और नई स्वास्थ्य योजनाओं को लागू करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।
उन्होंने बैजनाथ विश्राम गृह में लोगों से सीधा संवाद स्थापित किया एवं उनकी समस्याएं भी सुनीं और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनता की समस्याओं को समयबद्ध ढंग से हल करने के लिए कटिबद्ध है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री बैजनाथ स्थित प्राचीन शिव मंदिर भी पहुंचे, जहां उन्होंने शीश नवाकर पूजा-अर्चना की। उन्होंने मंदिर के ऐतिहासिक महत्व के बारे में जानकारी प्राप्त की और कहा कि प्राचीन धरोहरों की सुरक्षा करना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिए कि ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण की दिशा में ठोस प्रयास किए जाएं।

इस अवसर पर विधायक बैजनाथ किशोरी लाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनुराधा शर्मा, उपमंडलाधिकारी बैजनाथ संकल्प गौतम, तहसीलदार बैजनाथ रमन ठाकुर, खंड चिकित्सा अधिकारी दिलावर दयोल, खंड विकास अधिकारी सुमन कुमारी, अधिशाषी अभियंता जलशक्ति राहुल धीमान, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण अजय सूद , प्रदेश कांग्रेस महासचिव रविंदर राव, मीडिया प्रभारी अमित शर्मा, सह मीडिया प्रभारी अजय गौड़, अतुल चौधरी, कार्तिक राणा, सुमित सत्ती, मिलाप राणा, सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी, मंदिर न्यास के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.