नगर नियोजन, हाउसिंग व तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्मानी ने आज करसोग में कहा कि राज्य सरकार पूरी तरह से आपदा प्रभावित लोगों के साथ खड़ी हैं। राज्य सरकार की ओर से आपदा प्रभावितों को हर संभव मदद उपलब्ध करवाई जा रही हैं।
उन्होंने प्रभावितों का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि करसोग के आपदा प्रभावितों की भी उसी समान मदद की जाएगी जैसी सराज विधान सभा क्षेत्र में की जाएगी।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़कों की बहाली और निर्माण कार्य में तकनीक का अधिक उपयोग करने के भी निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि भारत सरकार आपदा की इस घड़ी में भी आपदा प्रभावित हिमाचल प्रदेश की अनदेखी कर रही हैं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने लैंड स्लाइड जैसी घटनाओं से निपटने के लिए एसडीआरएफ के अंतर्गत विभिन्न राज्यों को 1 हजार करोड़ से अधिक की राशि दी लेकिन इसमें भी हिमाचल प्रदेश की पूरी तरह से अनदेखी की गई।

उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने एसडीआरएफ के अंतर्गत आसाम को 375 करोड़, मणिपुर को 29 करोड़, केरल को 153 करोड़, मेघालय को 30 करोड़, मिजोरम को 22 करोड़ रुपए, उत्तराखंड को 455 करोड़ रुपए जारी किए गए है लेकिन हिमाचल प्रदेश को आपदा की इस घड़ी में भी कुछ नहीं दिया।

उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्र के भाजपा विधायक और नेता प्रतिपक्ष के विधानसभा क्षेत्र के साथ भी भेदभाव किया गया।
तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने भी आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया, लेकिन उसके बाद भी हिमाचल प्रदेश की अनदेखी की गई। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री भी प्रदेश का पक्ष भारत सरकार के समक्ष रखने में पूरी तरह नाकाम रहे हैं।

तकनीकी शिक्षा मंत्री ने इस अवसर पर करसोग में निर्माणाधीन आईटीआई भवन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य में तेजी लाने के भी निर्देश दिए।इससे पूर्व, नगर नियोजन, हाउसिंग व तकनीकी शिक्षा मंत्री ने आपदा प्रभावित क्षेत्र सरकोल, कुट्टी और पुराना बाजार का दौरा भी किया और प्रभावित परिवारों से मिले। वें इस त्रासदी में अपने परिजनों को खोने वाले परिवार के सदस्यों से भी मिले।

उन्होंने प्रभावित परिवारों को ढाढस बंधाया। उन्होंने बताया कि इस त्रासदी से जो परिवार बेघर हो गए हैं, उन्हें किराए के मकान में रहने के लिए राज्य सरकार 5 हजार रुपये प्रदान करेगी।
तकनीकी शिक्षा मंत्री ने प्राथमिक विद्यालय कुट्टी का भी निरीक्षण किया।इस मौके पर एपीएमसी के अध्यक्ष संजीव गुलेरिया, कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी महेश राज, एसडीएम गौरव महाजन, डीएसपी गौरवजीत सिंह (आईपीएस) युवराज कपूर, गुरबक्श ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.