विधायक कमलेश ठाकुर ने किया दरकाटा पटवार सर्कल का विधिवत शुभारंभ*                                                      सुनी जन समस्याएं, मौके पर  ही किया समाधान*


देहरा ,


विधायक कमलेश ठाकुर ने आज दरकाटा पटवार सर्कल का विधिवत शुभारंभ किया। शुभारंभ के उपरांत बलसु दरकाटा में आयोजित ‘विधायक आपके द्वार’ कार्यक्रम के दौरान जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुँचाना है। उन्होंने कहा कि देहरा के सर्वांगीण विकास के लिए शहर और गांव को एक समान प्राथमिकता दी जा रही है और विकास कार्यों की रफ्तार को हर क्षेत्र में तेज किया गया है।


जनसमस्याओं का मौके पर निपटारा करने के दौरान  विधायक ने स्थानीय निवासियों की शिकायतों और मांगों को व्यक्तिगत रूप से सुना। उन्होंने कई जनहित के मामलों का मौके पर ही समाधान सुनिश्चित किया और शेष लंबित फाइलों पर संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से कार्रवाई करने के कड़े निर्देश दिए।


पेयजल और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार क्षेत्र में शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए विधायक ने 42 करोड़ रुपये की ‘यूवी रेज’ जलापूर्ति योजना की प्रगति साझा की। उन्होंने कहा कि लगभग 4.5 करोड़ रुपये की लागत से पर्याप्त क्षमता वाला पानी के टैंक  का निर्माण किया जा रहा है, जिससे त्रिपल, दरकाटा और नौशहरा क्षेत्र के हजारों लोगों को स्वच्छ पानी मिलेगा।

इसके अलावा, स्वास्थ्य ढांचे को सुदृढ़ करने हेतु पीएचसी बनखंडी के लिए 2 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है, जिसका निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा।उन्होंने  क्षेत्रवासियों की कई सालों से पटवार सर्कल  की  मांग को पूरा  किया। अब स्थानीय नागरिकों को राजस्व संबंधी कार्यों के लिए त्रिपल जाने की आवश्यकता नहीं होगी।

साथ ही, बनखंडी में नए कानूनगो वृत्त के गठन से त्रिपल, दरकाटा, बनखंडी, शेर लोहारा और कल्लर पंचायतों के लोगों को बड़ी राहत मिली है, जिन्हें पहले इन कार्यों के लिए हरिपुर जाना पड़ता था।
सड़क बुनियादी ढांचे का सुदृढ़ीकरण क्षेत्र में कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए विधायक ने  कहा कि  ठठ्ठर से त्रिपल मेहवा रोड के लिए 4.96 करोड़ रुपये  ,  दरकाटा से बने दी हट्टी मार्ग के लिए 1.10 करोड़ रुपये का बजट और रानीताल से लुनसु मार्ग सहित अन्य संपर्क सड़कों के लिए पर्याप्त बजट आवंटित किया गया है।


विधायक ने कहा कि रोजगार और पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बनखंडी में  चिड़ियाघर (जू) का निर्माण  किया  जा रहा हैं ।उन्होंने कहा कि यह परियोजना न केवल पर्यटन के मानचित्र पर देहरा को स्थापित करेगी, बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के नए अवसर भी पैदा करेगी, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी।

उन्होंने ग्राम पंचायत दरकाटा के भवन के शेष कार्य को पूर्ण करने के लिए  एक लाख रुपए देने की घोषणा की। कमलेश ठाकुर ने अंत में दोहराया कि देहरा विधानसभा क्षेत्र में विकास  निरंतर प्रगति  पर रहेगा और भविष्य में भी जनहित की योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर धरातल पर उतारा जाएगा।


इस अवसर पर दरकाटा ग्राम पंचायत  प्रधान रेवा देवी ,पूर्व प्रधान  नरेंद्र जमवाल,बीडीसी रणजीत सिंह, पूर्व निदेशक दि कांगड़ा राज्य सहकारी बैंक चौधरी सुनील कश्यप,पूर्व महासचिव इन्द्रजीत शर्मा , पवन चौधरी , तहसीलदार  हरिपुर  सुरेश कुमार, अधिशासी अभियंता विद्युत बालेश शर्मा,  सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग गुरबचन सिंह, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक निरोत्रा ,बूथ इंचार्ज अरुण कुमार, पंकज गुलेरिया सहित विभिन्न पंचायत प्रतिनिधि और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading