किरण राही पधर मण्डी।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व देई अभियान के तहत आज मिनी सचिवालय पधर के सभागार मे एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें जिला बाल संरक्षण अधिकारी मंडी एनआर ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे।
बाल विकास परियोजना अधिकारी द्रंग कुंदन हाजिरी ने बताया कि समाज में बेटियों के महत्व को समझना और उन्हें समान अवसर उपलब्ध कराना ही इस जागरूकता शिविर का मुख्य उद्देश्य है।

इस अवसर पर उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व प्रदेश सरकार के द्वारा विभाग के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याण योजनाओं के बारे में जानकारी दी।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के द्वारा मिशन वात्सल्य की विभिन्न कल्याणकारी योजना सुख आश्रय योजना, सुख शिक्षा, बाल विवाह ,पोक्सो एक्ट, दत्तक ग्रहण स्पॉन्सरशिप स्कीम्स के बारे मे आगनवाड़ी कार्यकताओं को जानकारी दी गई।

इस अवसर पर प्रोटेक्शन ऑफिसर शैलजा अवस्थी ने स्पोसंशरिप ओर लीगल अडॉप्शन जिसमें दंपति को बच्चे को गोद लेने की प्रक्रिया के बारे मे जानकारी दी।लीगल अधिकारी रमा कुमारी ने बाल विवाह की रोकथाम के बारे व पोक्सो एक्ट के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।इस अवसर पर खंड समन्यवक सुनील कुमार, वृत्त परिवेक्षक प्रतिमा देवी,रीना देवी,गुड़ी देवी व आंगनवाड़ी कार्यकताओं व सहायक उपस्थित रहे ।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.