किरण राही/पधर(मंडी)।
उपमंडल पधर की ग्राम पंचायत कुन्नू का पांच दिवसीय नलवाड़ मेला हरड़गलू का बुधवार को समापन हो गया।
समापन समारोह की अध्यक्षता समाजसेवी व कजचौटधार पंचायत के उपप्रधान जय सिंह राणा ने की। जल शक्ति विभाग के कार्यालय से मेला ग्राउंड तक शाही जलेब का आयोजन किया गया।
मेला ग्राउंड में पहुंचने पर मेला कमेटी अध्यक्षा पमिन्द्रा भाटिया ने मुख्यतिथि जय सिंह राणा को शॉल टोपी देकर समान्नित किया।

वही मुख्यतिथि ने मेले में आए स्थानीय देवी देवताओं को नमन किया और देवताओं को नजराना भेंट किया। वही उन्होंने लोगों को मेले की बधाई दी। कहा कि मेले हमारी प्राचीन संस्कृति की धरोहर है इसे हम सबको मिलकर चलाना है। वही उन्होंने कहा कि मेला कमेटी द्वारा दिन रात मेले के सफल आयोजन के लिए बहुत मेहनत की है जिसके लिए मेला कमेटी बधाई के पात्र है।

उन्होंने कहा कि इस मेले को सफल बनाने के लिए पूर्व में रहे मेला कमेटी अध्यक्ष व पंचायत प्रधानों ने खूब मेहनत की है जिस कारण आज मेले की पहचान देश प्रदेश में हुई है। यह मेला पशु नलवाड़ मेले के लिए प्रशिद्ध था लेकिन समय ने सब बदल दिया। आज कोई भी बेलो को नही पाल रहा है। कहा कि हमें ग्रामीण क्षेत्र के मेलों में बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए। कहा कि मेले के दौरान बच्चो और महिला मंडलो ने बहुत अच्छे कार्यक्रम किए। मेले के दौरान खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जिसमें खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और खेल का अच्छा प्रदर्शन किया।
वही कहा कि प्रदेश में आई आपदा कंही नही छुपी है जिससे हमारा द्रंग भी अछूता नही है। कहा कि जिला मंडी में भी कितने लोगों की मौत हो गयी और लोगों के घर ढह गए जिस पर हम चिंता जाहिर करते है। बरसात ने इस कदर अपना कहर बरपाया है कि भूस्खलन से सड़के बन्द है लेकिन फिर भी आपदा से लड़ने के लिए हिमाचल के लोगों ने हिम्मत दिखाई है।

वही वीरवार को लखदाता कुश्ती का भी आयोजन किया जायेगा जिसमें नामी पहलवान हिस्सा लेंगे।
वही मुख्यतिथि ने मेले में कार्य्रकम प्रस्तुत करने वाले महिला मंडलो, स्कूली बच्चो और खिलाड़ियों को इनाम देकर समानित किया। इस दौरान उन्होंने मेला कमेटी को 41 हजार, बॉलीवाल प्रतियोगिता के लिए 11 हजार और मेले में आए प्रत्येक महिला मंडलो को 11-11 सौ रुपए की राशि अपनी और से भेंट की।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.