किरण राही/पधर/मंडी ।
हरडगलू मेला में एसडीएम पधर सुरजीत सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यतिथी शिरकत की। मेला कमेटी की अध्यक्ष पंचायत प्रधान पमिंद्रा भाटिया ने शाॅल टोपी स्मृति चिंह भेंट कर उनका स्वागत किया। काकू राम ने गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का आगाज किया। उनकी नाॅन स्टाप नाटियों ने दर्शकों का खूब मनमोहा।

उन्होंने मितरां दा नां चलदा, इश्क दा गिरदा पैंदा, तू नी बोलदी गिद्धे च तेरा यार बोलदा, तेरे लक दा हुलारा रंग रारा रीरी रारा, हाय ओ रबा गडडे ते ना चढ़दी, इन्हां बढ़ियां जो तूड़का लाणा हो ठेकेदारनिये, निकी जेई गोजरी, चिंता ता ता चिंता ता, मैं चलाउं गाड़ी तो दुनियां चले पछाड़ी, बम बम लैहरी, चंबे रे चैगाना तेरा डेरा कंजुआ, चली कुड़मेत हो कुड़मा रे डेरेजो गीत गाकर दर्शकों को खूब नचाया।

यादव चैहान ने दरदे दिल दरदे जिगर दिल में बसाया आपको, दिल पे चलाई छुरिंया, आजा डराइबरा रोक गडिया, कंकरिया मारके जगाया कल तू रात सपने में आया, तू भेजी दूधा बेचदी लाहुलिये, रेवतिये लाणा मारूती रा फेरा, पाणी री टांकी हो भाइरामा, तू लोड़ी घरावे आई साउणिये, निलमा हमारी निलमा पहाड़ी नाटी गाकर दर्शकों का मनोरंजन किया। स्थानीय लोक कलाकारों ने भी संध्या में गीत गाकर लोक संस्कृति के दर्शन करवाए।
इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य अधिवक्ता वीना भाटिया, चेली की प्रधान चंपा ठाकुर, हरदेव सिंह ठाकुर, सुरेश कुमार भाटिया, अनिल अरोड़ा, शिव कुमार, गोपाल सिंह ठाकुर, बिक्रांत ठाकुर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.