संसदीय कार्य तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने तीन दिवसीय सिरमौर प्रवास कार्यक्रम के दौरान आज शिलाई विधानसभा में लाधी क्षेत्र की पनोग पंचायत में 25 लाख की लागत से 33 केवीए सब स्टेशन के लिए निर्मित विद्युत उपमंडल भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान पनोग पहुंचने पर क्षेत्रवासियों ने उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान का पारम्परिक वाद्य यंत्रों सहित भव्य स्वागत किया। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि इस विद्युत उपमंडल कार्यालय से शिलाई विधानसभा के लाधी क्षेत्र की सभी पंचायतों सहित कुल 20 पंचायतों के लगभग सात हज़ार बिजली उपभोक्ता लाभान्वित होंगे।

उन्होंने कहा कि पनोग में 33 केवीए का सब स्टेशन भी कांग्रेस सरकार की ही देन है जोकि सुचारु रूप से कार्य कर रहा है तथा इस सब स्टेशन के स्थापित होने के उपरांत लादी क्षेत्र व हरिपुरधार क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या का समाधान हुआ है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा आरबीएस स्कीम के तहत जिला सिरमौर के लिए लगभग 155 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है।
इस योजना के माध्यम से जिला में बिजली से अछूते तथा लो वोल्टेज की समस्या का निदान किया जाएगा। इसके तहत शिलाई विधानसभा क्षेत्र में भी लगभग 175 ट्रांसफॉर्मर स्थापित किए जाएंगे जिनके माध्यम से शिलाई विधानसभा क्षेत्र के साथ पांवटा साहिब तथा राजगढ़ के भी कुछ क्षेत्र लाभान्वित होंगे।

उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार के कार्यकाल में शिलाई विधानसभा क्षेत्र के लिए मात्र घोषणाएँ ही की गई। उन्होंने बताया कि आज शिलाई विधान सभा क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, बिजली तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं हेतु बहुत सी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है, लगभग 250 करोड़ से अधिक कि विकासात्मक योजनाओं के लिए बजट स्वीकृत करवाया गया है जिनका कार्य प्रगति पर है।
उन्होंने बताया कि शिलाई विधानसभा क्षेत्र में लगभग 125 किलोमीटर सड़कें पक्की करवाई गई है साथ ही लगभग दो सौ स्कूलों में अतिरिक्त कमरों का निर्माण करवाया गया है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा विधान सभा क्षेत्र के हर इलाके का समग्र विकास बजट प्रावधान के साथ ही सुनिश्चित किया जा रहा है ताकि क्षेत्रवासियों को इन योजनाओं का लाभ जल्द से जल्द मिल सके।

उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के स्कूलों में अध्यापकों के रिक्त पड़े पदों को भरा गया है ताकी क्षेत्र के बच्चों को घर-द्वार पर अच्छी शिक्षा मिल सके। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि जल्द ही विधानसभा क्षेत्र में मौजूद सभी पीएचसी केंद्रों में रिक्त पड़े पदों को भरा जाएगा ताकि क्षेत्रवासियों को इन पीएचसी केंद्रों के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सके।
उन्होंने पनोग में पीएचसी भवन बनाने के लिए 50 लाख की राशि तथा गैंग हट पनोग को इंस्पेक्शन हट बनाने की घोषणा की तथा पनोग पंचायत के कलोग मानोली महिला मंडल के लिए 25 हज़ार देने की भी घोषणा की। इसके उपरांत उन्होंने क्षेत्रवासियों की समस्याएं भी सुनी।

इस अवसर पर एसडीएम शिलाई जसपाल, अध्यक्ष मार्केटिंग कमेटी सीता राम शर्मा, अधिशाषी अभियंता विद्युत बोर्ड नरेंद्र ठाकुर, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति शिलाई प्रदीप चौहान, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग शिलाई रजनीश बंसल, नायब तहसीलदार रोनहाट जय कृष्ण, जिला यूथ कांग्रेस अध्यक्ष ओ पी ठाकुर, सदस्य पंचायत समिति रमेश नेगी, ओएसडी अत्तर राणा, पूर्व जिला परिषद सदस्य जितेंद्र राणा, पूर्व प्रधान पनोग जगत शर्मा, मनोज पोजटा नंबरदार, शेर सिंह पोजटा, बूथ अध्यक्ष बबलू पोजटा, यूथ अध्यक्ष लाधी क्षेत्र राज जस्टा, केदार शर्मा, अत्तर शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व पंचायतों के चुने हुए प्रतिनिधियों तथा क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.