उपायुक्त कांगड़ा ने अपने गोद लिए विद्यालय बगली का किया निरीक्षण   बच्चों से संवाद, पढ़ाई की गुणवत्ता का लिया जायज़ा, दिया प्रेरणादायी संदेश


हिमाचल प्रदेश सरकार की पहल “अपना विद्यालय – स्कूल गोद लेने का कार्यक्रम” के तहत जिला कांगड़ा के उपायुक्त हेमराज बैरवा (IAS) द्वारा गोद लिए गए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बगली का आज पुनः निरीक्षण किया गया।
श्री बैरवा शुरू से ही इस विद्यालय की समग्र प्रगति को लेकर गंभीर और प्रतिबद्ध हैं। नियमित रूप से विद्यालय भ्रमण कर वे न केवल आधारभूत सुविधाओं का अवलोकन करते हैं, बल्कि विद्यार्थियों की शैक्षणिक स्थिति, सोचने की क्षमता और अभिव्यक्ति शैली को भी परखते हैं।


आज के निरीक्षण के दौरान श्री बैरवा ने कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों से सीधा संवाद किया और विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे। छात्रों ने आत्मविश्वास के साथ उत्तर दिए, जिससे उनकी तैयारी और समझ स्पष्ट रूप से झलक रही थी। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि —


“अनुशासन, केंद्रित अध्ययन और लक्ष्य के प्रति समर्पण ही सफलता की कुंजी है। छात्रों को समसामयिक घटनाओं और अपने परिवेश से जुड़े तथ्यों की जानकारी अवश्य होनी चाहिए, साथ ही प्रत्येक विषय की मौलिक अवधारणाओं की गहरी समझ आवश्यक है।”


उन्होंने यह भी कहा कि एक जागरूक, अनुशासित और ज्ञानसमृद्ध छात्र ही देश और समाज के भविष्य का सच्चा निर्माता बन सकता है।इस अवसर पर जिला उपनिदेशक (उच्च शिक्षा) विकास महाजन, नोडल अधिकारी श्री सुधीर भाटिया तथा विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रमिला शर्मा भी उपस्थित रहे।

सभी ने उपायुक्त महोदय की नियमित भागीदारी को अत्यंत प्रेरणास्पद और विद्यालय के लिए लाभकारी बताया।
“अपना विद्यालय” जैसी योजनाएं न केवल विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता को बढ़ावा दे रही हैं, बल्कि छात्रों में आत्मविश्वास, उत्तरदायित्व और भविष्य के प्रति गंभीरता का भी संचार कर रही हैं।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading