बिलासपुर
जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह आयोजन को लेकर उपायुक्त राहुल कुमार की अध्यक्षता में आज बचत भवन में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में समारोह के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न विषयों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।
उपायुक्त राहुल कुमार ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी गणतंत्र दिवस समारोह को मुख्यमंत्री आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) बिलासपुर के प्रांगण में धूमधाम से मनाया जाएगा। समारोह में मुख्यातिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा तथा पुलिस होमगार्ड, वनमित्र एवं एनसीसी की टुकडियों द्वारा भव्य मार्च पास्ट प्रस्तुत किया जाएगा। इस समारोह में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि समारोह स्थल से पूर्व मुख्यातिथि चंगर स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धासुमन भी अर्पित करेंगे।
उपायुक्त ने कहा कि गणतंत्र दिवस देश का एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय पर्व है जो हमें अपने देश के प्रति उन महान स्वतंत्रता सेनानियों, वीर सैनिकों तथा राष्ट्र निर्माताओं की याद दिलाता है, जिन्होंने देश की आजादी एवं निर्माण में अहम योगदान दिया है।
उन्होंने इस राष्ट्रीय पर्व के जिला स्तरीय समारोह को सफल बनाने के लिए सभी विभागों से आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करने का आह्वान किया। साथ ही सभी विभागों को समारोह आयोजन से जुड़े सभी कार्यों को समयबद्ध पूर्ण करने के भी निर्देश दिए ताकि आयोजन को सफल बनाया जा सके।
बैठक का संचालन उपायुक्त के सहायक आयुक्त राजकुमार ने किया।इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त ओम कांत ठाकुर, एसडीएम डॉ. राजदीप सिंह सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.