धर्मशाला,
उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कांगड़ा जिला के सभी तहसीलदार तथा नायब तहसीलदार हर सप्ताह मंगलवार, बुधवार और वीरवार को तकसीम के मामलों की सुनवाई करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि इनका समयबद्ध निपटारा सुनिश्चित किया जा सके। हर माह के दौरान तकसीम मामलों की 12 दिन सुनवाई सुनिश्चित की जाएगी तथा शनिवार को जिला स्तर पर तकसीम के मामलों की सुनवाई की समीक्षा की जाएगी।
शुक्रवार को उपायुक्त हेमराज बैरवा ने वर्चुअल माध्यम से राजस्व विभाग के जिला के तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि राजस्व मामलों का त्वरित और समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने कारगर कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं तथा दुरुस्ती से सम्बन्धित लम्बित सभी राजस्व मामलों को 31 मार्च, 2026 तक निपटाने का लक्ष्य भी निर्धारित किया गया है।

उन्होंने कहा कि लम्बित राजस्व मामलों के त्वरित समाधान के लिए सरकार प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। इसके दृष्टिगत उन्होंने सेवानिवृत्त पटवारी, काननूगो, नायब तहसीलदार तथा तहसीलदार को पुनः नियुक्ति प्रदान करने की प्रक्रिया भी आरंभ की गई है कांगड़ा जिला में 5 तहसीलदार, पांच नायब तहसीलदार, दो कानूनगो तथा 95 पटवारी के पद पुनः नियुक्ति के आधार पर भरने के लिए आवेदन भी मांगे गए हैं ताकि लम्बित राजस्व मामलों का अतिशीघ्र निपटारा किया जा सके।
उन्होंने राजस्व मामलों के समाधान के लिए सम्बन्धित अधिकारियों और कर्मचारियों को समुचित प्रशिक्षण प्रदान करने के निर्देश भी दिए।इस अवसर पर उपायुक्त हेमराज बैरवा ने राजस्व विभाग के सभी तहसीलदारों तथा नायब तहसीलदारों से राजस्व अदालतों में लम्बित मामलों की जानकारी भी हासिल की तथा पेशी के लिए डेट एक सप्ताह से ज्यादा नहीं रखने के भी निर्देश दिए गए ताकि सभी मामलों का त्वरित निपटारा सुनिश्चित किया जा सके।
Discover more from Newshimachal24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.