उद्योग, संसदीय मामले, श्रम एवं रोज़गार मंत्री हर्षवर्धन चौहान

शिलाई विधानसभा क्षेत्र के पश्मी में श्री चालदा महासू महाराज की प्रवास यात्रा के शुभारंभ के लिए उत्तराखंड के दसऊ में श्री चालदा महासू महाराज के मंदिर पंहूचे। इस अवसर पर उद्योग मंत्री जिला सिरमौर के शिलाई विधानसभा क्षेत्र व पश्मी मंदिर कमेटी के सदस्यों तथा क्षेत्र के अन्य व्यक्तियों के साथ पंहूचे।  दसऊ में चालदा महासू महाराज मंदिर समिति के सदस्यों द्वारा उद्योग मंत्री, पश्मी मंदिर कमेटी के सदस्य तथा शिलाई क्षेत्र के विभिन्न गांवो के सदस्यों का स्वागत किया।


उद्योग मंत्री ने कहा की जिला सिरमौर के विधानसभा क्षेत्र शिलाई व गांव पश्मी वालों के लिए बड़े सौभाग्य की बात है की उत्तराखंड से चालदा महाराज का आगमन क्षेत्र में हो रहा है। उन्होंने कहा कि चालदा महाराज पहली बार हिमाचल में प्रवेश करेंगे तथा एक वर्ष तक पश्मी में ही रहेंगे।

उन्होंने कहा कि हिमाचल व साथ लगते क्षेत्रों में श्री चालदा महासू महाराज के प्रति अटूट आस्था है और हिमाचल के लोगों का यह सौभाग्य है कि श्री चालदा महासू महाराज का आर्शिवाद हिमाचल के लोगों को प्राप्त होने जा रहा है।उद्योग मंत्री ने कहा कि देवता श्री चालदा महासू महाराज 13 दिसम्बर सायं को मीनस से होकर हिमाचल में प्रवेश करेंगे तथा रात्रि ठहराव द्राबील में किया जाएगा।

तथा 14 दिसंबर को दोपहर बाद चालदा महाराज पश्मी के लिए रवाना होगे। उन्होंने कहा की यात्रा के सफल आयोजन के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है और सभी विभाग तथा स्थानीय लोगों के संयुक्त तत्वाधान से महासू महाराज का भव्य स्वागत किया जाएगा ।


श्री हर्षवर्धन ने कहा कि श्री चालदा महासू महाराज की दिव्य प्रवास यात्रा को भव्य एवं यात्रा को सुगम बनाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा पुख्ता बंदोबस्त किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्रशासन ने पूरी कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 100 से अधिक पुलिस जवान व गृहरक्षक तैनात किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य की जांच के लिए स्वास्थ्य शिविर की व्यवस्था रहेगी तथा सुचारु यातायात व्यवस्था बनाए रखने के भी कड़े निर्देश दिए गए है। उन्होंने लोगों से आवाहन किया कि वह विनम्रता, शांति, स्नेह व आस्था के साथ महासू महाराज का स्वागत करें।


उद्योग मंत्री के साथ शिलाई से  अध्यक्ष मार्केटिंग कमेटी सीता राम शर्मा, एसडीएम शिलाई जसपाल, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति प्रदीप चौहान, ओ एस डी अतर राणा, बारू राम डिमेदार, महासू महाराज भंडारी रघुवीर सिंह, वजीर दिनेश प्रकाश, प्रधान मदन शर्मा सहित शिलाई क्षेत्र के विभिन्न गांवों के सदस्य हजारों की तादाद में बारात के रूप में शामिल हुए।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading