शिक्षा का सही उद्देश्य युवाओं को उत्तरदायी बनाना – डॉ. शांडिल                                                गुणात्मक स्वास्थ्य एवं शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध – संजय अवस्थी                                                     1.27 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित स्वास्थ्य केन्द्र लोगों को समर्पित


स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य युवाओं को उत्तरदायी नागरिक बनाना है। डॉ. शांडिल आज अर्की उपमण्डल क्षेत्र की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घनागुघाट में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। 


डॉ. शांडिल ने इससे पूर्व ग्राम पंचायत घनागुघाट में स्थानीय विधायक संजय अवस्थी के साथ एक करोड़ 27 लाख 30 हजार रुपए की लागत से नवनिर्मित स्वास्थ्य केन्द्र के भवन का लोकार्पण भी किया।स्वास्थ्य मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य युवाओं का समग्र विकास सुनिश्चित बनाना है। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति के जीवन का आधार शिक्षा एवं संस्कार हैं।

उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि अपनी संस्कृति को समझें और संस्कारों को ग्रहण करें तथा यह प्रयास करें कि विद्यालय एवं महाविद्यालय स्तर पर प्राप्त शिक्षा को जीवन में उतारें।
उन्होंने कहा कि वर्तमान के प्रतिर्स्पाधात्मक युग में छात्रों के विकास के लिए प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में पहली कक्षा से अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा प्रदान की जा रही है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा को विश्वस्तरीय बनाने के उद्देश्य से प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी राजकीय आदर्श डे बोर्डिंग विद्यालय स्थापित करने की प्रक्रिया जारी है। इन विद्यालयों के माध्यम से छात्रों को एक ही स्थान पर गुणवत्तायुक्त शिक्षा एवं बेहतर खेल सुविधाएं प्राप्त हो सकेंगी।


सैनिक कल्याण मंत्री ने कहा कि नशा समाज के लिए आज एक चुनौती बन गया है। इस चुनौती से निपटने के लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा आरम्भ चिट्टा मुक्त हिमाचल अभियान इस दिशा में एक सकारात्मक प्रयास है। उन्होंने सभी से युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए इस अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित बनाने का आग्रह किया।


डॉ. शांडिल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने विगत तीन वर्षों में स्वास्थ्य शिक्षा में आधारभूत संरचना और आधुनिक उपकरणों पर 1,207 करोड़ रुपए की राशि व्यय की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को गुणवत्तापूर्ण, सुलभ तथा आधुनिक बनाने के लिए विशेष रूप से प्रयास कर रही है।

हिमाचल के इतिहास में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए प्रदेश में पहली बार रोबोटिक सर्जरी की सुविधा आरम्भ की है। उन्होंने कहा कि  ज़िला शिमला के चमियाणा स्थित अटल इन्स्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सुपर स्पेशियलिटीज और ज़िला कांगड़ा के टांडा अस्पताल में रोबोटिक मशीनें स्थापित कर इस सुविधा की शुरूआत की गई है। यह सुविधा राज्य के स्वास्थ्य क्षेत्र के इतिहास में एक नए युग का आगाज़ है।


डॉ. शांडिल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को अपनी ऐच्छिक निधि से 11 हजार रुपए की राशि देने की घोषणा की।अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार नशे की समस्या से निपटने के लिए सभी स्तरों पर गम्भीर प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सभी एकजुट होकर नशे पर लगाम लगाने के लिए कार्य कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को यह समझना होगा कि नशा केवल क्षणिक सुख प्रदान कर सकता है और नशे से बचाव के लिए युवा पीढ़ी को अपने अभिभावकों, अध्यापकों और प्रदेश सरकार का साथ देना होगा।विधायक ने कहा कि स्वास्थ्य एवं शिक्षा क्षेत्र वर्तमान प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में डिजिटल गवर्नेंस को बढ़ावा देते हुए प्रदेश के अस्पतालों में होने वाले मेडिकल टेस्टों की ऑनलाइन पेमेंट के लिए ऐप विकसित करने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि अब लोगों को अस्पतालों में विभिन्न परीक्षणों के शूल्क जमा करवाने के लिए लाइन में नहीं लगना होगा।
संजय अवस्थी ने खेलकूद प्रतियोगिता तथा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि शिक्षा के साथ-साथ खेल गतिविधियों में भाग लें।
विधायक ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को अपनी ऐच्छिक निधि से 5100 रुपए तथा आयोजन समिति को 21 हजार रुपए प्रदान करने की घोषणा की।


डॉ. शांडिल और संजय अवस्थी ने इस अवसर पर लोगों की समस्याएं सुनी और इनके शीघ्र निपटारे के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए।डॉ. शांडिल और संजय अवस्थी ने स्थानीय स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा हिन्दी व अंग्रेजी माध्यम से लिखित पुस्तकों का विमोचन भी किया।


राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घनागुघाट की कार्यकारी प्रधानाचार्य सुनीता ठाकुर ने इस अवसर पर वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा ग्राम पंचायत घनागुघाट की प्रधान मधुबाला ठाकुर ने मुख्यातिथि का स्वागत किया।इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया। 


इस अवसर पर जिला विपणन एवं उपभोक्ता संघ के निदेशक सुरेन्द्र ठाकुर, ग्राम पंचायत घनागुघाट की प्रधान मधुबाला, ग्राम पंचायत घनागुघाट के उप प्रधान प्रवीण, वरिष्ठ कांग्रेसी सतीश कश्यप, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय पाठक, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता कृष्णकांत चौहान, बाघल लैंड लूजर समिति के अध्यक्ष जगदीश ठाकुर, अभिभावक, अध्यापक, छात्र व स्थानीय लोग उपस्थित थे।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading