18-19 दिसंबर को होगा दो दिवसीय इंदौरा उत्सव का भव्य आयोजन, युवाओं को मिलेगा नशामुक्ति का संदेश:मलेंद्र राजन


इंदौरा

इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक मलेंद्र राजन ने आज वन विश्राम गृह इंदौरा में आयोजित पत्रकार वार्ता में जानकारी दी कि क्षेत्र का बहुप्रतीक्षित इंदौरा उत्सव इस वर्ष 18 और 19 दिसंबर को अत्यंत भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा।उन्होंने बताया कि उत्सव के पहले दिन 18 दिसंबर को प्रसिद्ध पंजाबी गायक गुरनाम भुल्लर श्रोताओं को अपनी विशेष प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध करेंगे, जबकि 19 दिसंबर को लोकप्रिय कलाकार लखविंदर वडाली तथा हारमनी ऑफ पाइंस पुलिस बैंड अपनी प्रस्तुतियों से समापन समारोह को यादगार बनाएंगे।


विधायक ने कहा कि 18 दिसंबर को तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी बतौर मुख्य अतिथि उत्सव का शुभारंभ करेंगे। वहीं 19 दिसंबर को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।


*स्थानीय कलाकारों को बड़ा मंच*
विधायक मलेंद्र राजन ने विशेष रूप से बताया कि इस वर्ष इंदौरा उत्सव में स्थानीय कलाकारों को बड़े स्तर पर मंच प्रदान किया जाएगा, ताकि उनकी छुपी हुई प्रतिभा को पहचान मिल सके।
उन्होंने कहा कि यह मंच न केवल कलाकारों को प्रोत्साहित करेगा, बल्कि क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान को भी और अधिक मजबूत करेगा।


*चिट्टे के खात्मे के लिए इंदौरा उत्सव से दिया जाएगा मजबूत संदेश*
विधायक ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखना इस उत्सव का एक प्रमुख उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने चिट्टा जैसे खतरनाक नशे को जड़ से खत्म करने के लिए राज्यव्यापी और कड़े स्तर पर अभियान शुरू किया है, जिसके स्पष्ट परिणाम भी सामने आ रहे हैं।

यह अभियान सिर्फ कानून-व्यवस्था तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज, प्रशासन, स्कूल-कॉलेजों, पंचायतों और युवाओं को जोड़कर इसे एक जनआंदोलन का रूप दिया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का नारा “चिट्टे को भगाना है, युवाओं को बचाना है” केवल एक नारा नहीं, बल्कि हिमाचल के युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने का संकल्प है।


इंदौरा उत्सव में हजारों युवाओं की मौजूदगी के बीच यह संदेश और अधिक प्रभावी रूप में पहुंचेगा, ताकि हर युवा नशे से दूर रहकर अपने सपनों और करियर पर ध्यान दे सके।


*12 दिसंबर से खेल प्रतियोगिताएँ शुरू*
उन्होंने बताया कि 12 दिसंबर से बैडमिंटन, वॉलीबॉल, कबड्डी, क्रिकेट तथा महिलाओं के लिए रस्साकशी, स्पून रेस व शॉट पुट जैसी खेल प्रतियोगिताएँ आरंभ हो जाएंगी।इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को इंदौरा उत्सव के दौरान मंच पर सम्मानित किया जाएगा।


Discover more from Newshimachal24

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Newshimachal24

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading